क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैप्टन अमरिंदर ने पाक आर्मी चीफ को दी धमकी, बोले- हम भी पंजाबी हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुदासपुर में करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इस मौके पर कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान पर जमकर बरसे।उन्होंने पठानकोट और अमृतसर हमले के लिए पाकिस्तान सेना प्रमुख जावेद बाजवा की तीखी आलोचना की और चेतावनी दी कि पंजाब और भारत की शांति को भंग करने करने की कोशिश वे ना करें।

पाकिस्तान पर जमकर बरसे कैप्टन अमरिंदर

पाकिस्तान पर जमकर बरसे कैप्टन अमरिंदर

उन्होंने कहा कि एक सैनिक होने के नाते वे कमर बाजवा से कुछ कहना चाहते हैं। कौन सी आर्मी सीजफायर का उल्लंघन करना और सीमा के पार जवानों का कत्ल करना सीखाती है। कौन सी आर्मी, कभी पठानकोट तो कभी अमृतसर में हमले के लिए आंतकी भेजना सीखाती है?

ये भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह के दादा ने बाढ़ से बचाया था करतारपुर साहिब को, पाक ना जाने की वजह से हर हिंदुस्तानी को होगा गर्व ये भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह के दादा ने बाढ़ से बचाया था करतारपुर साहिब को, पाक ना जाने की वजह से हर हिंदुस्तानी को होगा गर्व

कैप्टन अमरिंदर ने पाक आर्मी चीफ को चेताया

सीएम कैप्टन अमरिंदर ने पाक आर्मी चीफ को चेतावनी देते हुए कहा, 'मैं आपको चेतावनी देता हूं, हम भी सिख हैं, पंजाबी हैं। आपको न तो यहां आने की इजाजत मिलेगी न ही हम यहां का माहौल खराब करने देंगे। बता दें कि हाल ही में हुए निरंकारी भवन में ग्रेनेड हमला हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में भी पाक का हाथ होने के सबूत जांच एजेंसियों को मिले हैं।

'आतंकवाद खत्म करे पाक, तब जाऊंगा'

'आतंकवाद खत्म करे पाक, तब जाऊंगा'

कैप्टन अमरिंदर ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर कहा, 'ये सिद्धू की इच्छा है, मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। मैं बतौर सीएम अपनी जिम्मेदारियों को समझता हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खत्म करे तभी वे पाकिस्तान जाएंगे। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्‍तान की ओर से आए उस आमंत्रण को ठुकरा दिया है जिसमें उनसे करतारपुर कॉरिडोर की ओपनिंग में शामिल होने का अनुरोध किया गया था।

English summary
Captain Amarinder Singh warns Pak Army Chief Qamar Bajwa, says we are punjabi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X