क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैंसर मरीज फैन की कहानी सुन कपिल हुए इमोशनल, महिला बोली- शो बंद हुआ तो लगा सपोर्ट सिस्टम रुक गया

Google Oneindia News

मुंबई। लगभग एक साल के अंतराल के बाद सोनी टीवी पर फिर से शुरू हुआ द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। कपिल शर्मा के फैंस लम्बे वक्त से उनके टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार खत्म हो ही गया है। कप‍िल शर्मा के शो पर रव‍िवार को सलमान खान अपने प‍िता सलीम खान और भाइयों अरबाज, सोहेल के साथ पहुंचें। इसी शो में कपिल शर्मा को ऐसी फैंन आई जिसने अपनी स्टोरी से सभी को इमोशनल कर दिया।

 फीमेल फैन ने कप‍िल को शादी की बधाइयां दीं

फीमेल फैन ने कप‍िल को शादी की बधाइयां दीं

दरअसल शो पर एक फीमेल फैन ने कप‍िल को शादी की बधाइयां दीं। उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं आप दोनों अपनी सेहत का भी बहुत ध्यान रखें। कपिल की फैन ने उन्हें बताया कि वो कैंसर की लास्ट स्टेज पर हैं। महिला फैन ने कपिल शर्मा से नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा, वो इस बात से नाराज हैं क्योंकि कपिल का शो एक साल से टेलीकास्ट नहीं हुआ। महिला ने बताया कि ये शो उनकी लाइफलाइन है। कपिल को उन्होंने बहुत मिस किया और वो कपिल के शो के रिपीट एपिसोड देखकर खुद को खुश रखती थीं।

फैन की यह बातें सुनकर कपिल इमोशनल हो गए

फैन की यह बातें सुनकर कपिल इमोशनल हो गए

महिला फैन ने बताया कि, कपिल का शो देखकर उन्हें लगता था कि वह ठीक हो रही हैं। जब शो बंद हुआ तो लगा कि सपोर्ट सिस्टम रुक गया है। फैन ने बताया कि वह ज्यादा देर खड़ी नहीं हो सकती लेकिन फिर भी कपिल से मुलाकात करने के लिए शो में आई। फैन की यह बातें सुनकर कपिल इमोशनल हो गए । कपिल ने कहा कि वो उनके शुक्रगुजार हैं और वो दुआ करेंगे कि वो ऐसे ही मुस्कुराती रहें और जल्द ही स्वस्थ हो जाएं।

<strong>चुनावी मोड में आई BJP, 'नमो अगेन' की ड्रेस पहन संसद पहुंचे अनुराग ठाकुर</strong>चुनावी मोड में आई BJP, 'नमो अगेन' की ड्रेस पहन संसद पहुंचे अनुराग ठाकुर

महिला फैन ने गुजारिश की वह कपिल शर्मा को छूना चाहती है

महिला फैन ने गुजारिश की वह कपिल शर्मा को छूना चाहती है। इसके बाद कपिल शर्मा उनके पास गए और उन्हें गले से लगाकर धन्यवाद दिया। कपिल ने महिला फैन से कहा कि, ये बात कभी मत बोलना कि, लासट स्टेज है। लास्ट स्टेज कोई नहीं होती है। आप यह बोलिए कि मेरे को यह प्रॉब्लम है और मैं उसको केयर कर रही हूं। आप जल्द ही ठीक हो जाओगे। बता कि फिर से शुरू हुए शो को इस बार सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

<strong>सवर्ण आरक्षण: रामगोपाल यादव ने, पिछड़ा वर्ग के लिए रखी 54% आरक्षण की मांग</strong>सवर्ण आरक्षण: रामगोपाल यादव ने, पिछड़ा वर्ग के लिए रखी 54% आरक्षण की मांग

Comments
English summary
Cancer patient shares her heart-warming story in The Kapil Sharma Show
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X