क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#JustinTrudeauinIndia: जानिए कनाडा के पीएम और राहुल गांधी के बीच क्‍या है कनेक्‍शन

कनाडा के प्राइम मिनिस्‍टर जस्टिन ट्रड्यू आज पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंच रहे हैं। ट्र्ड्यू ने इस वर्ष की शुरुआत में भारत यात्रा का ऐलान किया था। वह 17 फरवरी से 23 फरवरी तक भारत में होंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास इनवाइट पर भारत आ रहे हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कनाडा के प्राइम मिनिस्‍टर जस्टिन ट्रड्यू आज पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंच रहे हैं। ट्र्ड्यू ने इस वर्ष की शुरुआत में भारत यात्रा का ऐलान किया था। वह 17 फरवरी से 23 फरवरी तक भारत में होंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास इनवाइट पर भारत आ रहे हैं। पीएम मोदी ने उस समय भारत आने का आमंत्रण दिया था जब वह अप्रैल 2015 में कनाडा की यात्रा पर गए थे। आपको बता दें कि 46 वर्ष के ट्रड्यू को दुनिया के हैंडसम और सबसे युवा राजनेता माना जाता है। युवाओं में उनकी लोकप्रियता सिर्फ कनाडा में ही नहीं बल्कि भारत में भी अच्‍छी खासी है। वहीं आपको यह जानकर भी हैरानी होगी ट्रड्यू, कांग्रेस के अध्‍यक्ष और भारत के युवा राजनेता राहुल गांधी के साथ भी एक खास कनेक्‍शन रखते हैं। दोनों नेताओं में एक समानता है जो इन्‍हें अपने-अपने देश में बाकी नेताओं से अलग खड़ा करती है।

सबसे युवा राजनेता

सबसे युवा राजनेता

जस्टिन ट्रड्यू साल 2015 में कनाडा के सबसे युवा प्रधानमंत्री चुने गए हैं। कनाडा और दुनिया की राजनीति को करीब से देखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो ट्रड्यू लोकप्रियता में अब पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की जगह ले रहे हैं। वह जहां जाते हैं, लोग उन्‍हें देखते हैं, उन्‍हें सुनते हैं और उनके स्‍टाइल स्‍टेटमेंट को फॉलो करते हैं। ट्रड्यू 46 वर्ष के हैं और वह कई मुद्दों पर काफी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। 2015 में जब वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरे तो कनाडा के जर्नलिस्‍ट ने कनाडा का 'राहुल गांधी' करार दिया। इयान भारत में साल 2014 में लोकसभा चुनावों को कवर करके लौटे थे। वह मानते हैं कि दोनों नेताओं में कई समानताएं हैं।

राजनीति विरासत में मिली

राजनीति विरासत में मिली

ट्रड्यू और राहुल गांधी दोनों का जन्‍म एक ऐसे परिवार हुआ जहां राजनीति को विरासत के तौर पर एक से दूसरे व्‍यक्ति को सौंपा गया। दोनों का जन्‍म एक ऐसे परिवार में हुआ तो आर्थिक और सामाजिक तौर पर अपने-अपने देश में काफी ताकतवर माना जाता है। जस्टिन ट्रड्यू कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री पिएरे ट्रड्यू के इकलौते बेटे हैं। राहुल गांधी भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के इकलौते बेटे हैं। राजीव गांधी जहां देश के छठवें प्रधानमंत्री थे तो वहीं पिएरे, कनाडा के 15वें पीएम बने थे। जहां राहुल गांधी, नेहरु-गांधी परिवार से आते हैं तो जस्टिन के दादा चार्ल्‍स ट्रड्यू कनाडा के जाने-माने उद्योगपति थे।

नेतृत्‍व की उम्‍मीदें एक जैसी

नेतृत्‍व की उम्‍मीदें एक जैसी

एक और समानता जो इन्‍हें एक जैसा बनाती है वह है कि दोनों से ही विशेषज्ञों ने उम्‍मीदें जताई कि दोनों अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। जहां ट्रड्यू साल 2015 में चुनाव जीतकर इस सपने को जी रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी फिलहाल इस सपने के पूरे होने की उम्‍मीदें जता रहे हैं। जहां राहुल देश की सबसे पुरानी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं तो वहीं जस्टिन कनाडा की लिबरल पार्टी का नेतृत्‍व कर रहे हैं। कांग्रेस ने भारत में तो लिबरल पार्टी ने कनाडा में अपने-अपने तरह से आजादी की लड़ाई को जारी रखा। दोनों ही पार्टियों के नाम पर भारत और कनाडा में सबसे ज्‍यादा समय तक राज करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

परिवार में हुई कोई न कोई ट्रैजेडी

परिवार में हुई कोई न कोई ट्रैजेडी

दोनों ही राजनेता अपने उम्र के 40वें दशक में हैं तो दोनों ने ही अपने-अपने परिवारों में किसी न किसी ट्रैजेडी को देखा है। ट्रड्यू ने अपने भाई को एक हिमस्‍खलन में खो दिया था और उनके पिता की मौत के बाद उनके अंतिम संस्‍कार में लोगों का हुजूम उमड़ा था। वहीं राहुल गांधी के पिता राजीव की तमिल आतंकियों ने हत्‍या कर दी थी और फिर उनके अंतिम संस्‍कार में भी लोगों की भीड़ उमड़ी। दोनों ही देशों में इन दोनों युवा नेताओं को मुश्किल समय में जनता का बड़ा सहयोग हासिल हुआ था।

Comments
English summary
Congress President Rahul Gandhi and Canadian Prime Minister Justin Trudeau, both men have born into power and fathers of both these men led their countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X