क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के इनवाइट पर आज भारत आ रहे हैं कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रड्यू

इस वर्ष की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रड्यू ने अपनी पहली भारत यात्रा का ऐलान किया था। ट्रड्यू अब 17 फरवरी से एक हफ्ते की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। उनकी यात्रा 17 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को खत्‍म होगी। ट्रड्यू को पीएम मोदी ने अप्रैल 2015 मेंं भारत आने का इनवाइट दिया था।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। इस वर्ष की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रड्यू ने अपनी पहली भारत यात्रा का ऐलान किया था। ट्रड्यू अब 17 फरवरी से एक हफ्ते की भारत यात्रा पर आ रहे हैं। उनकी यात्रा 17 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को खत्‍म होगी। ट्रड्यू को पीएम मोदी ने उस समय भारत आने का आमंत्रण दिया था जब वह अप्रैल 2015 में कनाडा की यात्रा पर गए थे। आपको बता दें कि 46 वर्ष के ट्रड्यू को दुनिया के हैंडसम और सबसे युवा राजनेता माना जाता है। युवाओं में उनकी लोकप्रियता सिर्फ कनाडा में ही नहीं बल्कि भारत में भी अच्‍छी खासी है।

justin-trudeau-india.jpg

ट्रड्यू जाएंगे आईआईएम भी
ट्रड्यू जब भारत आएंगे तो उनके साथ आतंकवाद से लेकर उच्‍च शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। ट्रड्यू की इस भारत यात्रा का मकसद काउंटर टेररिज्‍म, हायर एजुकेशन और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर जैसे मुद्दों पर चर्चा करना है। अपनी इस भारत यात्रा के दौरान वह मुंबई, अहमदाबाद, आगरा, अमृतसर और नई दिल्‍ली में होंगे और कई नेताओं और बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा आईआईएम अ‍हमदाबाद में 19 फरवरी को एक कार्यक्राम होना है। आईआईएम के लिए यह पहला मौ‍का है जब कोई विदेशी पीएम या नेता इस इंस्‍टीट्यूट का दौरा करेगा। 20 फरवरी को ट्रड्यू मुंबई में और फिर 22 फरवरी को वह दिल्‍ली में एक बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे।

जाएंगे अमृतसर भी
जस्टिन ट्रड्यू के इस दौरे का सबसे अहम पड़ाव होगा अमृतसर जिस पर कई लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ट्रड्यू को खुद एयरपोर्ट लेने जाएंगे। ट्रड्यू, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ स्‍वर्ण मंदिर में माथा टेकने जाएंगे। वह अमृतसर कब जाएंगे इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की मानें तो कनाडाई पीएम के दौरे को लेकर काफी उत्‍सुक हैं। दिलचस्‍प बात है कि उन्‍होंने ही कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्‍जन से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने हरजीत सिंह सज्‍जन पर खालिस्‍तानी आतंकियों से सहानुभूति जताने वाला बताया था।

Comments
English summary
Canadian PM Justin Trudeau to arrive India tomorrow and he will stay in India for a week.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X