क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोफी ट्रड्यू की अटवाल के साथ फोटो पर बढ़ा विवाद, दिल्‍ली में डिनर पार्टी हुई कैंसिल

कनाडा के दिल्‍ली स्थित उच्चायोग ने आज दिल्‍ली में होने वाला डिनर कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है। मुंबई में 19 फरवरी को हुए डिनर में सिख आतंकी संगठन के सदस्‍य रहे जसपाल अटवाल और ट्रड्यू की पत्‍नी सोफी ट्रड्यू की फोटोग्राफ आने के बाद दिल्‍ली से लेकर कनाडा तक विवाद हो गया है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Jaspal Atwal Invitation विवाद के बाद Canadian PM Justin की Dinner Party Cancel । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। कनाडा के दिल्‍ली स्थित उच्चायोग ने आज दिल्‍ली में होने वाला डिनर कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है। मुंबई में 19 फरवरी को हुए डिनर में सिख आतंकी संगठन के सदस्‍य रहे जसपाल अटवाल और ट्रड्यू की पत्‍नी सोफी ट्रड्यू की फोटोग्राफ आने के बाद दिल्‍ली से लेकर कनाडा तक विवाद हो गया है। अटवाल खालिस्‍तान का समर्थक है और वह इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का सदस्‍य भी रह चुका है। सोफी ट्रड्यू के अलावा उसकी फोटोग्राफ जस्टिन के कैबिनेट मिनिस्‍टर अमरजीत सोही के साथ भी हैं। विवाद बढ़ता देख कनैडियन हाई कमीशन ने पहले तो अटवाल को भेजा गया इनविटेशन कैंसिल किया और फिर इस डिनर को भी कैंसिल कर दिया।

jaspal-atwal-150

कनाडा के पीएमओ ने क्‍या दिया जवाब
दिल्‍ली में कनाडा उच्‍चायोग की ओर से अटवाल को प्रधानमंत्री ट्रड्यू के साथ गुरुवार को डिनर के लिए इनवाइट किया गया था। जब कनैडियन न्‍यूज चैनल सीबीसी न्‍यूज की ओर से इस बाबत कनाडा के प्रधानमंत्री ऑफिस से जानकारी मांगी तो वहां से जवाब मिला कि इनवाइट भारत में कनाडा के उच्‍चायोग की ओर से अटवाल को भेजा गया था। कनाडा पीएमओ के प्रवक्‍ता एलनॉर कैटनारो ने एक ई-मेल के जवाब में कहा, 'मैं आपको इस जानकारी की पुष्टि कर सकता हूं कि उच्‍चायोग इस इनविटेशन को कैंसिल करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है।'अटवाल का इस तरह से ट्रड्यू के डिनर में नजर आना, उनके लिए शर्म का कारण बन गया है। ट्रड्यू की सरकार को पहले से ही भारत में खालिस्‍तान और चरमपंथ का समर्थक माना जाता है। इस वजह से ही देश में उनका भव्‍य स्‍वागत नहीं हुआ है। इस बात को लेकर कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन तक में चर्चाएं हो रही हैं। ट्रड्यू ने भी अपने भारत दौरे पर इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह चरमपंथ को खारिज करते हैं और एक अखंड भारत का समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें-आतंकी संगठन के सदस्‍य अटवाल को डिनर में बुलाकर फंसे ट्रड्यूयह भी पढ़ें-आतंकी संगठन के सदस्‍य अटवाल को डिनर में बुलाकर फंसे ट्रड्यू

English summary
Canadian High Commission cancels the dinner event scheduled in Delhi today after picture Khalistani Sikh separatist controversy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X