क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है ओमिक्रॉन, जानिए डॉक्टर ने क्या कहा?

क्या कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है ओमिक्रॉन, जानिए डॉक्टर ने क्या कहा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 03 दिसंबर: कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भारत में भी खतरा बना हुआ है। भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले रिपोर्ट किए गए हैं। कोरोना के इस नए वैरिएंट के बीच वैक्सीन की बूस्टर डोज की चर्चा हो रही है। हर कोई ये जानना चाहता है कि क्या ओमिक्रॉन वैरिएंट से वैक्सीन की बूस्टर डोज बचा सकता है। ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन डॉ आशीष झा ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि किसी भी तरह से कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज वैरिएंट से संक्रमित लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है। खासकर उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए। डॉ आशीष झा ने कहा, एक हफ्ते या 10 दिनों में, हमें पता चल जाएगा कि इस वैरिएंट पर वैक्सीन कितना प्रभावी होगा।

Omicron coronavirus

क्या ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट से अधिक खतरनाक है? इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ आशीष झा ने कहा, अभी इस वैरिएंट कके खतरनाक होने के बारे में कहना जल्दबाजी होगी। इस पर विचार करने के लिए बहुत सारे कारण हैं। कोरोना के इन सालों में हमने कई वैरिएंट देखे हैं। उनमें से ज्यादातर से कोई बड़ी समस्या नहीं हुई। लेकिन ओमिक्रॉनको बहुत गंभीरता से लेन की जरूरत है। हालांकि मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई वजह है। हमे बस इसको लेकर लापरवाही नहीं करनी है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर डॉक्टर ने कहा कि तीन सवाल हम सबके सामने हैं। पहला क्या यह अधिक आसानी से फैलता है? दूसरा क्या ये सिर्फ हल्के लक्षण देता है या गंभीर बीमारी में बदल जाता है। तीसरा क्या इसपर वैक्सीन प्रभावी है या नहीं। यह बहुत बेसिक बाते हैं, जिसपर रिसर्च किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन पर सबसे पहले अलर्ट करने वालीं दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर ने क्या कहा?ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन पर सबसे पहले अलर्ट करने वालीं दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर ने क्या कहा?

डॉ आशीष झा ने आगे कहा, ओमिक्रॉन वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका में डेल्टा वैरिएंट से अधिक संक्रामक हो सकता है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये बाकी वैरिएंट की तरह हल्का हो जाएगा। वैक्सीन के सवाल पर, हमारे पास अभी तक डेटा नहीं है, लेकिन टीके पूरी तरह से काम करना बंद नहीं करेंगे। एक हफ्ते या 10 दिनों में हमें और डेटा मिल जाएगा। हमें अभी कोई अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है।

English summary
Can Omicron outstrip delta variant all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X