क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MI-17 हेलीकॉप्टर की खरीद को लेकर CAG की रिपोर्ट में सामने आई अहम जानकारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के आधुनिकीकरण को लेकर सीएजी की रिपोर्ट में बड़ी जानकारी सामने आई है। सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन हेलीकॉप्टर के आधुनिकीकरण के लिए 2002 में प्रस्ताव सामने आया था, लेकिन अभी तक यह लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है, जिसकी वजह से वायुसेना की इस फ्लीट की ऑपरेशन को लेकर तैयारी के साथ समझौता हो रहा है। सीएजी ने यह रिपोर्ट बुधवार को संसद में पेश की, जिसमे यह अहम जानकारी सामने आई है।

mi-17

Recommended Video

Rafale Deal पर CAG Report में Modi Govt और Dassault Aviation पर बड़ा आरोप | वनइंडिया हिंदी

संसद में पेश की गई रिपोर्ट

सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर कम क्षमता के साथ ऑपरेशन में हैं, जोकि घटिया योजना और गलत फैसलों की वजह से है। संसद में एयरफोर्स को लेकर तीन रिपोर्ट संसद में पेश की गई है, जिसमे से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय द्वारा इजरायल की कंपनी के साथ एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की खरीद के विभिन्न चरणों में खराब योजना और गलत निर्णयों के कारण ऐसा हुआ, इसके अनुबंध में 15 वर्ष लग गए और 2017 में जाकर यह अनुबंध हुआ।

डिलिवरी में विलंब
जिन हेलीकॉप्टर के लिए अनुबंध हुआ था, उसकी अनुमानित डिलीवरी जुलाई 2018 से शुरू होनी थी और 2024 तक इसे पूरा हो जाना चाहिए। ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया है कि अपग्रेड होने के बाद 56 हेलीकॉप्टरों की सेवा महज 2 वर्ष में खत्म हो जाएगी। रिपोर्ट में मानवरहित एरो इंजिन की खरीद में अनियमितता की बात कही गई है। इजरायल की कंपनी द्वारा इस तरह के इंजन की आपूर्ति तीन गुना अधिक कीमत पर की गई है।

दसॉल्ट को लेकर आरोप
इसके अलावा सीएजी की तीन में से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दसॉल्ट एविएशन ने विमानों की खरीद में अपनी शर्त को पूरा नहीं किया। 30 फीसदी ऑपसेट प्रावधान के बदले डीआरडीओ को उच्च तकनीक देने का प्रस्ताव था, लेकिन आज तक यह वादा पूरा नहीं किया गया। रिपोर्ट के अनुसार 2005 से 2018 के बीच रक्षा सौदों में 47 ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट किए गए, जिसकी कुल कीमत 66427 करोड़ रुपए थी। लेकिन दिसंबर 2018 तक सिर्फ 19223 करकोड़ रुपए के ही ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट पूरे किए गए।

इसे भी पढ़ें- नौकरीपेशा को मोदी सरकार का तोहफा, अब ग्रेच्युटी के लिए नहीं करना होगा 5 साल का इंतजार, जानिए पूरा गणितइसे भी पढ़ें- नौकरीपेशा को मोदी सरकार का तोहफा, अब ग्रेच्युटी के लिए नहीं करना होगा 5 साल का इंतजार, जानिए पूरा गणित

Comments
English summary
CAG report reveals major flaws in purchase of MI-17 choppers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X