क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cabinet Ministers of India 2019: निर्मला सीतारमण पहली महिला मंत्री, जिन्होंने चार वरिष्ठ मंत्रियों के बाद ली शपथ

Google Oneindia News

Recommended Video

Modi Sarkar 2.0 : Nirmala Sitharaman बनीं देश की First Female Finance Minister | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद आज दूसरी बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण में पहली महिला के रूप में निर्मला सीतारमण ने शपथ ग्रहण की। निर्मला सीतारमण ने चार वरिष्ठ मंत्रियों के बाद शपथ लेने पहुंचीं हुईं थीं। बता दें कि निर्मला सीतारमण पिछली मोदी सरकार में रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं।

Cabinet Ministers of India 2019: Nirmala Sitharaman was first woman minister to take oath after four senior ministers

पिछली सरकार में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहीं निर्मला सीतारमण को इस बार किस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। लेकिन शपथ लेने के बाद यह साफ हो गया है कि वो कैबिनेट का हिस्सा रहेंगी। निर्मला सीतारमण से पहले जिन चार वरिष्ठ मंत्रियों ने शपथ ली उसमें पहले राजनाथ सिंह से थे, इसके बाद दूसरे नंबर पर मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और तीसरे नंबर पर नितिन गडकरी, चौथे नंबर पर सदानंद गौड़ा और फिर पांचवें नंबर पर निर्मला सीतारमण ने शपथ ग्रहण किया।

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसी के साथ वो देश के 15वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। इस भव्य कार्यक्रम में करीब 8000 मेहमानों ने शिरकत की है, बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल हुए हैं, साल 2014 में भी पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य था लेकिन इस बार के शपथ ग्रहण को उसे भी ज्यादा भव्य बनाने की कोशिश की गई है।

ज्यादा मंत्री नहीं मिलने से जेडीयू नाराज
शपथ ग्रहण से ठीक पहले जेडीयू और बीजेपी के बीज नाराजगी भी देखने को मिली है। इस नाराजगी के पीछे ज्यादा मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल न करना है। नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे मंत्रिमंडल में जेडीयू के केवल एक व्यक्ति का शामिल करना चाह रहे थे। इसलिए यह सिर्फ एक प्रतीकात्मक भागीदारी थी। हमने उन्हें सूचित किया है कि यह ठीक है, हमें इसकी आवश्यकता नहीं है। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, हम पूरी तरह से एनडीए में हैं और परेशान नहीं हैं, हम एक साथ काम कर रहे हैं, कोई भ्रम नहीं है।

यह भी पढ़ें- रामविलास पासवान सहयोगी दल के पहले मंत्री, जिन्होंने ली मंत्री पद की शपथ

Comments
English summary
Cabinet Ministers of India 2019: Nirmala Sitharaman was first woman minister to take oath after four senior ministers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X