क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद, कैब ड्राइवर को मारी गोली, मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, यहां एक व्यक्ति को कार को ओवरटेक करने देने के लिए मामूली बहस के चलते गोली मार दी गई। यह घटना साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर के कृष्णा मार्केट की है। जहां शनिवार की रात कैब ड्राइवर अपने दोस्त के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान इन लोगों की कार एक हॉडा सिटी के साइड मिरर से छू गई। जिसके बाद दोनों पक्ष में विवाद शुरू हो गया। पीड़ित के दोस्त का कहना है कि सिटी कार का चालक नशे में था।

अचानक से हॉर्न देने लगी दूसरी कार

अचानक से हॉर्न देने लगी दूसरी कार

कैब ड्राइवर उमेश शर्मा और उनका दोस्त हेमंत रात को खाना खाने जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई थी। हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह कार के भीतर आपस में बात कर रहे थे, तभी पीछे से दूसरी कार वाले ने हॉर्न देना शुरू कर दिया। शर्मा ने इस दौरान कार को दायीं तरफ से आगे जाने का इशारा किया, लेकिन इस दौरान दोनों की कार का साइड मिरर आपस में छू गया, जिसके बाद दोनों में तीखी बहस होने लगी। हेमंत ने बताया कि जब उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो इसी दौरान एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकाल ली और धमकी देने लगा।

बहस के बीच मारी गोली

बहस के बीच मारी गोली

जैसे-जैसे बहस बढ़ रही थी दोनों के पक्षों में तनाव बढ़ता जा रहा था, तभी एक व्यक्ति ने उमेश शर्मा को गोली मार दी, जिसके बाद कार सवार और उसके दोस्त वहां से रिंग रोड की ओर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां दौड़े और शर्मा को पास के अस्पताल लेकर गए। इसके बाद उमेश को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी विजय कुमार ने कहा कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और चश्मदीदों का बयान दर्ज कर रहे हैं, साथ ही उमेश के दोस्त हेमंत से भी पूछताछ कर रहे हैं। कार की सीसीटीवी से पहचान कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली के 14 जिलों में से 4 पर महिला पुलिस अफसर हैं प्रमुख, ये है इनका सबसे बड़ा चैलेंजइसे भी पढ़ें- दिल्ली के 14 जिलों में से 4 पर महिला पुलिस अफसर हैं प्रमुख, ये है इनका सबसे बड़ा चैलेंज

तीन बच्चे थे

तीन बच्चे थे

पुलिस ने बताया कि शर्मा संगम विहार के रहने वाले थे, वह दो ऐप बेस कंपनियों के लिए कार चलाते थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं। दो बच्चों ने जल्द ही स्कूल जाना शुरू किया है। इससे पहले उनका परिवार कोटला मुबारकपुर में रहता था, हाल ही में ये लोग संगम विहार में रहने आए थे।

इसे भी पढ़ें- HDFC बैंक के लापता वाइस प्रेसिडेंट का शव बरामद, एक गिरफ्तार

Comments
English summary
Cab driver shot dead for dispute over giving pass to other car in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X