क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAB के विरोध में बांग्लादेश के 2 शीर्ष मंत्रियों ने रद्द किया भारत दौरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन कानून के बनने के बीच पूर्वोत्तर राज्यों में तनावपूर्ण माहौल हैं। इस बीच बांग्लादेश के दो वरिष्ठ मंत्रियों ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन, गृहमंत्री असदुज्जमान खान ने गुरुवार को अपना भारत दौरा रद्द कर दिया। मोमेन ने कैब को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि नागरिकता संशोधन बिल भारत की सेक्युलर छवि को कमजोर करेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ प्रताड़ना के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। जानकारी के अनुसार वह 12-14 दिसंबर के बीच छठे इंडियन ओसियन डॉयलॉग में हिस्सा लेने के लिए आने वाले थे। लेकिन भारत आने के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।

 बांग्लादेश के दो वरिष्ठ मंत्रियों ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में रद्द किया भारत का दौरा CAB: Bangladesh 2 top minister cancel their visit to India.

वहीं गृहमंत्री असदुज्जमान खान ने आज मेघायल आने वाले थे। उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मेघायल आने का न्योता दिया था। बांग्लादेश के गृहमंत्री के प्रवक्ता शरीफ महमूद ने कहा कि गृहमंत्री की यात्रा को टाल दिया गया है। मंत्री अब कुछ समय बाद मेघालय का दौरा करेंगे। वह अब जनवरी-फरवरी माह में मेघालय जा सकते हैं। वहीं मोमेन के दौरे के रद्द होने की वजह कैब को बताए जाने पर भारत ने अनुचित बताया है। दौरे के रद्द होने के बाद भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मौजूदा शेख हसीना के कार्यकाल में किसी भी तरह की धार्मिक प्रताड़ना नहीं हुई है। यह प्रताड़ना पूर्ववर्ती सरकार और सैन्य शासन के दौरान हुई है।

Comments
English summary
CAB: Bangladesh 2 top minister cancel their visit to India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X