क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शरजील इमाम की मां ने पुलिस पर लगाए कई आरोप, कहा- हमें डराया और धमकाया जा रहा है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपने भड़काऊ भाषण के चलते विवादों में आए जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम की मां का बयान भी आ गया है। उन्होंने इस बयान में अपने बेटे का बचाव किया है और पुलिस पर परिवार को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि शरजील की मां अफशां रहीम ने ये बयान मीडिया के नाम जारी किया है। इसमें उन्‍होंने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है। साथ ही बेटे शरजील के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की भी बात कही है।

Recommended Video

Sharjil Imam की तलाश में Police, मां ने Media को बताया जिम्मेदार | Oneindia Hindi
Assam, CAA Protests, Citizenship Amendment Act, sharjeel imam mother, mother of sharjeel imam, statement, letter, Jawaharlal Nehru University, JNU, Sedition, delhi, aligarh, uttar pradesh, arunachal pradesh, manipur, असम, नागरिकता संशोधन कानून, उत्तर प्रदेश, जेएनयू, शरजील इमाम, अलीगढ़, सीएए, देशद्रोह, शरजील इमाम की मां

शरजील की मां ने इसमें कहा है, 'शरजील इमाम को उसके उस बयान के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसे मीडिया ने तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। अब पुलिस इसके लिए उसके परिवार को परेशान कर रही है। लगातार मिलने वाले धमकी और दुर्व्यवहार से उसकी बुजुर्ग मां और परिवार के बाकी सदस्यों को डराया जा रहा है। हम कानून में विश्वास करते हैं लेकिन इस तरह की कार्रवाई मानवाधिकारों का उल्लंघन है। हम ये मांग करते हैं कि पुलिस इस तरह की कार्रवाई ना करे जिससे उसका परिवार परेशान हो।'

Assam, CAA Protests, Citizenship Amendment Act, sharjeel imam mother, mother of sharjeel imam, statement, letter, Jawaharlal Nehru University, JNU, Sedition, delhi, aligarh, uttar pradesh, arunachal pradesh, manipur, असम, नागरिकता संशोधन कानून, उत्तर प्रदेश, जेएनयू, शरजील इमाम, अलीगढ़, सीएए, देशद्रोह, शरजील इमाम की मां

इमाम की मां के बयान से पहले केंद्रीय एजेंसियों ने स्थानीय जहानाबाद पुलिस की मदद से उसके गांव काको में छापेमारी की थी। इस दौरान इमाम तो वहां नहीं मिला लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को करीब चार घंटे तक हिरासत में रखा। हालांकि इन्हें बाद में रिहा भी कर दिया गया। बता दें असम को भारत से अलग करने की कथित रूप से वकालत करने वाले शरजील इमाम के खिलाफ पांच राज्यों में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। पहले असम और उत्तर प्रदेश में मामला दर्ज हुआ, इसके बाद दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

शरजील इमाम ने वीडियो में क्या कहा?

वायरल वीडियो क्लिप में शरजील इमाम का पूरा भाषण नहीं है। भाषण का सिर्फ एक हिस्सा है। भाषण में शरजील इमाम कह रहा है- वक्त यह है कि हम गैर मुस्लिमों को बोलें कि अगर हमारे साथ आना है तो हमारी शर्तों पर आएं, अगर वो हमारी शर्तों पर नहीं आ सकते तो हम उनको हमदर्द नहीं मानेंगे। दूसरी चीज यह है कि बिहार में कन्हैया की रैलियों में पांच लाख लोग जमा होते हैं। अगर इसी तरह पांच लाख लोग हमारे पास ऑर्गेनाइज्ड हों तो हम हिंदुस्तान और नॉर्थ ईस्ट को पर्मानेंटली कट कर सकते हैं।

वह आगे कहता है, पर्मानेंटली नहीं तो एक दो महीने के लिए तो कट कर ही सकते हैं। असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है। असम और इंडिया कटकर अलग हो जाएं तभी ये हमारी बात सुनेंगे। असम में सीएए लागू हो चुका है। अगर हमें असम की मदद करनी है तो फौज के लिए वहां जाने का रास्ता बंद करना होगा और बंद कर सकते हैं क्योंकि चिकन नेक मुस्लिम बहुल इलाका है।

भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ असम और यूपी के बाद 3 और राज्यों में देशद्रोह का केस दर्जभड़काऊ भाषण देने वाले शरजील इमाम के खिलाफ असम और यूपी के बाद 3 और राज्यों में देशद्रोह का केस दर्ज

Comments
English summary
caa protest sharjeel imam mother statement alleges police harassment and said media twisted son's comments.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X