क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA के खिलाफ प्रदर्शन के बीच पूजा बेदी बोलीं, क्या यही हैं अच्छे दिन?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है। तमाम राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, बॉलीवुड हस्तियां इस कानून का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरू, यूपी सहति तमाम शहरों में इस कानून के खिलाफ लोग सड़क पर हैं। लोगों के भारी विरोध को देखते हुए दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में धारा 144 को लागू कर दिया गया है, साथ ही किसी को भी प्रदर्शन और रैली की अनुमति नहीं दी गई है। इस पूरे विवाद के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी ने भी इस कानून का विरोध किया है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में हैं।

भारत की ऐसी छवि कभी नहीं

भारत की ऐसी छवि कभी नहीं

पूजा बेदी ने ट्वीट करके मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि अच्छे दिन भूल जाओ, जिसके बाद वह चर्चा का केंद्र बन गई हैं। पूजा बेटी ने ट्वीट करके लिखा कि पहले जम्मू कश्मीर में यह सब हुआ, लोगों को हाउस अरेस्ट किया गया, अब दिल्ली-एनसीआर में धारा 144 को लागू कर दिया गया है और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पीटा गया। मुझे नहीं लगता है कि भारत की छवि कभी भी इस तरह की रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कभी भी भारत की ऐसी भावनात्मक, आर्थिक, शारीरिक तौर पर छवि बनी होगी।

क्या ये है अच्छे दिन

क्या ये है अच्छे दिन

अपने ट्वीट पर विवाद के बाद पूजा बेटी ने एक और ट्वीट करके कहा कि मैं अपने ट्वीट को फिर से बेहतर समझ के लिए साझा कर रही हूं, मैंने अपने पुराने ट्वीट को डिलीट कर दिया है। जीएसटी, कश्मीर, हाउस अरेस्ट, नेता, जामिया प्रदर्शन, धारा 144 क्या यह अच्छे दिन का वादा था। कंपनियां बंद हो रही हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है, चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं, कर बढ़ रहा है। लोगों के बीच भेदभाव किया जा रहा है औ उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले अनुराग कश्यप, कमल हासन सहित कई बॉलीवुड की हस्तियों ने नागरिकता कानून का विरोध किया था।

अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट कर किया विरोध

अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट कर किया विरोध

इससे पहले अनुराग कश्यप ने लिखा, 'दोबारा इमरजेंसी आ गई है।' अनुराग के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है, 'मैं सभी अभिभावकों से अपील करूंगा कि वे इस दिन अपने बच्‍चों को कहीं भी जाने के लिए प्रेरित न करें। उन्‍हें प्रदर्शन में जाने से मना करें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।'

Comments
English summary
CAA Protest: Pooja Bedi hits in Modi government after article 144 imposed in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X