क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीलमपुर में हिंसक प्रदर्शन: दिल्ली के उपराज्यपाल बोले- हिंसा गैर कानूनी तो है ही, अमानवीय भी है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ मंगलवार को एक बार फिर से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सीलमपुर-जाफराबाद इलाके में शुरू हुआ ये प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया। हजारों की तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए, कई जगह पर तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। हालांकि, पुलिस ने जल्दी ही हालात पर काबू पा लिया। दूसरी ओर दिल्ली में लगातार हो रहे प्रदर्शन के बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

उपराज्यपाल ने की शांति बनाए रखने की अपील

उपराज्यपाल ने की शांति बनाए रखने की अपील

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि शान्ति बनायें रखें। किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल न हों और हिंसक तत्वों की जानकारी तुरंत दिल्ली पुलिस को दें। हिंसा ग़ैर क़ानूनी तो है ही, अमानवीय भी है। अपनी बातें शान्तिपूर्ण लोकतांत्रिक माध्यमों से कहें।'

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा

दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, 'मेरी सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि शांति बनाए रखें। एक सभ्य समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा, अपनी बात शांति से कहनी है।' सीलमपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहम्मद इशरार खान ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

सीलमपुर के AAP विधायक ने क्या कहा, जानिए

सीलमपुर के AAP विधायक ने क्या कहा, जानिए

आप विधायक मोहम्मद इशराक खान ने आरोप लगाया कि जबसे इलाके में यहां के पूर्व विधायक ने रैली की यहां का पूरा माहौल खराब हो गया और यहां पर लोग उग्र हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी रैली के बाद तमाम दुकानें बंद हो गई और पूरा माहौल खराब हो गया, हर तरफ अव्यवस्था फैल गई। दुकानों को बंद करा दिया गया और गुंडों को यहां पर बुला लिया गया। यह किसी के लिए भी सही हालात नहीं हैं, मैं हर किसी से अपील करता हूं कि प्रदर्शनकारी वापस अपने घर लौट जाएं।

इसे भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं वो लड़कियां, जिन्होंने अपने दोस्त को पुलिस की लाठियों से बचाया

English summary
CAA Protest: Delhi Lieutenant Governor, Anil Baijal says I appeal to all to maintain peace
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X