क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उपचुनाव के नतीजों पर बोले संबित पात्रा, कांग्रेस दूसरी पार्टियों के लिए तालियां बजा रही है

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में 14 सीटों पर हुए उपचुनावों, खासतौर से यूपी के कैराना में भाजपा की हार पर भाजपा ने नतीजों की समीक्षा करने की बात कही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने नतीजों के बाद कहा कि जनता ने जो फैसला सुनाया है, उसका सम्मान करते हुए वो नतीजों की बारीकी से समीक्षा करेंगे। पात्रा ने कहा कि चुनाव में कुछ सकारात्मक चीजें भी उनकी पार्टी के लिए रही हैं। पात्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की महेशताला विधानसभा सीट पर बीते चुनाव में भाजपा कहीं नहीं थी लेकिन इस चुनाव में उन्होंने जबरदस्त मौजूदगी दर्ज कराई है।

kairana lok sabha bypoll 2018, कैराना लोकसभा उपचुनाव 2018, up bypoll 2018, bypolls 2018, jayant chaudhary, rld, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, bjp, sambit patra

पात्रा ने कहा कि उपचुनाव में प्रधानमंत्री का कोई खास रोल नहीं होता। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में स्थानीय मुद्दे होते हैं, ये मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के नाम पर नहीं होते। उन्होंने कहा कि वो देख रहे हैं कि नतीजों पर कांग्रेस भी खुश हो रही है जो चुनाव में कहीं नहीं हैं। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को खुश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज दूसरी पार्टियों के लिए तालियां बजाकर चीयर कर रही है।

यूपी के कैराना समेत देश के अलग-अलग राज्यों की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं। भाजपा को एक लोकसभा और एक विधानसभा पर जीत मिली है। यूपी की कैराना और नूरपुर भाजपा के हाथ से चली गई है। महाराष्ट्र की गोंदिया-भंडार भी वो हार गई है।

जिन सीटों के नतीजे आज आए हैं। उनमें यूपी की चर्चित कैराना लोकसभा सीट के अलावा महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर सीट के अलावा नागालैंड की भी एक लोकसभा सीट शामिल है। इनके अलावा जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए हैं उनमें नूरपुर (यूपी), पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं।

<strong>अपनी हार पर जेडीयू ने कैसे बनाया बहाना, मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार</strong>अपनी हार पर जेडीयू ने कैसे बनाया बहाना, मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Comments
English summary
bypolls 2018 results kairanaa bjp sambit patra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X