क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tata Sky के नए सेट टॉप बॉक्स से अब साधारण टीवी भी बन जाएंगे Smart TV

Google Oneindia News

बेंगलुरू। अगर आप ओल्ड टीवी को बेचकर स्मार्ट टीवी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो भूल जाइए, क्योंकि शीर्ष डीटीएच कंपनी टाटा स्काई ने एक नया सेट टॉप बॉक्स लांच किया है, जो आपके पुराने ओल्ड टीवी को ही एंड्राइड टीवी बना देगी। टाटा स्काई विंज के नाम से लांच हुए नए सेट टॉप बॉक्स की मदद से यूजर्स आम चैनल तो देख पाएंगे, साथ ही इसकी मदद से अपने पुराने टीवी में एंड्राइड यानी स्मार्ट टीवी की खूबियों का मजा भी ले सकेंगे। टाटा स्काई का नया एंड्रॉयड पावर्ड सेट-टॉप बॉक्स में कई एंटरटेनमेंट ऐप्स भी उपलब्ध होंगे।

Tata

यही नहीं, एंड्रॉयड टीवी पर आधारित टाटा स्काई बिंज+ सेट टॉप बॉक्स गूगल असिस्टेंट पर आधारित वॉयस सर्च को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मिलेगा। टाटा स्काई बिंज+ का नया कनेक्शन लेने पर कंपनी यूजर्स को कुल 30 दिनों तक टाटा स्काई बिंज का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।

Tata

मालूम हो, सेट-टॉप बॉक्स के बारे में उक्त जानकारी बीते महीने ही लीक हुई थी, लेकिन अब इसे मार्केट में पेश कर दिया गया है और कोई भी ऑनलाइन इसकी बुंकिंग कर सकता है। संभावना है कि कंपनी जल्द टाटा स्काई के एचडी और एसडी कनेक्शन वाले यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर की घोषणा कर सकती हैं।

tata

फिलहाल नए टाटा स्काई बिंज+ एंड्राइड टीवी सेट-टॉप बॉक्स को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसे Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स और टाटा स्काई एचडी सेट-टॉप बॉक्स+ रिकॉर्डर के साथ लिस्ट किया गया है। नया सेट-टॉप बॉक्स मार्केट में एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स और डिश स्मार्ट हब जैसे प्रोडक्ट को चुनौती देगा, जिनकी कीमतें टाटा स्काई बिंज+ से थोड़ी जरूर कम है।

tata

कंपनी के वेबसाइट के मुताबिक टाटा स्काई बिंज+ की शुरूआती कीमत 5,999 रुपए निर्धारित की गई। लॉन्च ऑफर के तहत, कंपनी टाटा स्काई बिंज का 30 दिनों का मुफ्त ट्रायल दे रही है। ट्रायल खत्म होने के बाद टाटा स्काई बिंज सेवा के लिए हर महीने 249 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो डीटीएच की तस्वीरें हुईं लीक, कुछ ऐसा दिखता है ये

एंड्राइड टीवी 9.0 पाई सॉफ्टवेयर पर चलेगा टाटा स्काई बिंज+

एंड्राइड टीवी 9.0 पाई सॉफ्टवेयर पर चलेगा टाटा स्काई बिंज+

टाटा स्काई द्वारा लांच गिए गए टाटा स्काई बिंज+ सेट टॉप बॉक्स Android टीवी 9.0 पाई सॉफ्टवेयर इनबिल्ड है और रिमोट में इनबिल्ड गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट भी मौजूद है। टाटा स्काई बिंज+ उपयोगकर्ता ओटीटी ऐप्स से सामग्री देखने के लिए इंटरनेट से जुड़ सकते हैं। सेट टॉप बॉक्स लगाने के बाद साधारण टीवी भी स्मार्ट टीवी की तरह काम करेगा, जिसके जरिए यूजर न केवल लाइव टीवी चैनल देख सकेगा बल्कि सैटेलाइट टीवी सेवा पर आसानी से स्विच कर सकेगा।

गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है टाटा स्काई बिंज+

गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है टाटा स्काई बिंज+

टाटा स्काई बिंज+ को गूगल अस्टिटेंट सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी द्वारा सेट बॉक्स के साथ उपलब्ध कराए गए रिमोट के जरिए यूजर वॉयस के जरिए सर्च कर सकेगा। यानी यूजर्स कुर्सी पर बैठे-बैठे गूगल असिस्टेंट को अपनी टीवी को सर्च का आदेश दे सकता है। यह बिल्कुल मोबाइल फोन की तरह काम करेगा। टाटा स्काई संभवतः पहली कंपनी होगी, जो यूजर्स को रिमोट में गूगल असिस्टेंस की सुविधा कर रही है।

गूगल प्ले स्टोर से 5,000 ऐप्स या गेम्स एक्सेस कर पाएंगे यूज़र्स

गूगल प्ले स्टोर से 5,000 ऐप्स या गेम्स एक्सेस कर पाएंगे यूज़र्स

टाटा स्काई बिंज+ सेट टॉप बॉक्स की में 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें कैचअप टीवी फीचर भी है। इसकी मदद से आप बीते सात दिनों के टीवी कंटेंट को एक्सेस कर पाएंगे। यूज़र्स के पास सेटेलाइट के ज़रिए लाइव टीवी एक्सेस का विकल्प होगा या वे बॉक्स को इंटरनेट से कनेक्ट करके ओटीटी ऐप्स पर स्विच कर सकते हैं।

सेट टॉप बॉक्स में पहले से इंस्टॉल होगा टाटा स्काई बिंज+ ऐप

सेट टॉप बॉक्स में पहले से इंस्टॉल होगा टाटा स्काई बिंज+ ऐप

टाटा स्काई के नए सेट टॉप बॉक्स में टाटा स्काई बिंज+ऐप पहले से इंस्टॉल रहता है। इसमें कई एंटरटेमेंट ऐप्स के कंटेंट मौज़ूद हैं। इनमें हॉटस्टार, सननेक्सट, इरोज नाऊ, जी5 और हंगामा प्ले प्रमुख हैं। मतलब की टाटा स्काई बिंज सब्सक्राइबर्स करने वाले यूजर टाटा स्काई के वीओडी लाइब्रेरी के 5,000 से ज़्यादा कंटेंट को भी एक्सेस कर पाएंगे।

वाई-फाई कनेक्शन के जरिए ओटीटी कंटेंट ऑफर कर रही कंपनी

वाई-फाई कनेक्शन के जरिए ओटीटी कंटेंट ऑफर कर रही कंपनी

कहा जा रहा है कि नया सेट-टॉप बॉक्स एथरनेट या वाई-फाई कनेक्शन के जरिए ओटीटी कंटेंट ऑफर करेगा, साथ ही सैटेलाइट डिश से कनेक्टेड आरएफ कैबल के जरिए लाइव टीवी सपोर्ट भी मिलेगा। इसका मतलब आपको हाइब्रिड एक्सपीरियंस मिलेगा।

एयरटेल के एक्सट्रीम बॉक्स व डिश के स्मार्ट हब को देगी सीधी टक्कर

एयरटेल के एक्सट्रीम बॉक्स व डिश के स्मार्ट हब को देगी सीधी टक्कर

टाटा स्काई पहले 16 दिसंबर, 2019 को टाटा स्काई बिंज+ को लांच करने की बात कर रही थी, लेकिन बाद में कंपनी ने लांचिंग डेट डाल दिया था। लांच हो चुके टाटा स्काई बिंज की सीधी टक्कर सितंबर माह लांच हुए एयरटेल के एक्स्ट्रीम बॉक्स से होगा, जो एंड्रॉयड पाई पर चलने वाले सेट टॉप बॉक्स सितंबर में लॉन्च किया था, यह भी 500 से अधिक टीवी चैनल ऑफर करता है। एयरटेल के बाद डिश टीवी ने अपने डिश स्मार्ट हब एचडी सेट-टॉप बॉक्स को लॉन्च किया था। डिश टीवी का यह डिवाइस भी एंड्रॉयड पर आधारित है।

Comments
English summary
Tata Sky Binge + Set Top Box based on Android TV supports Google Assistant based voice search. Apart from this, users will also get access to Google Play Store. On taking a new connection of Tata Sky Binge +, the company is also giving free subscription of Tata Sky Binge to the users for a total of 30 days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X