क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MP-UP समेत 11 राज्यों की 56 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 नवंबर को वोटिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, कर्नाटक समेत 11राज्यों की 56 सीटों पर उप चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी। वहीं चुनाव आयोग ने अभी असम, केरल, तमिनलनाडु, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव न कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही बिहार में लोकसभा की एक सीट वाल्मीकि नगर पर भी उपचुनाव होगा।

56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव

56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव

चुनाव आयोग ने मंगलवार को 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, नगालैंड, तेलंगाना, और उत्तरप्रदेश की 54 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। इसके अलावा, बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। हालांकि, चुनाव आयोग ने असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।

Recommended Video

Madhya Pradesh by-election: Election Commission ने 28 सीटों पर चुनाव का किया ऐलान | वनइंडिया हिंदी
मध्य प्रदेश में सत्ता पर लगेगा दांव

मध्य प्रदेश में सत्ता पर लगेगा दांव

मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर उप चुनाव होना है। 16 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख होगी। 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। मध्यप्रदेश के उपचुनावों में भाजपा अपनी सत्ता बचाने की कोशिश करेगी, तो वहीं कांग्रेस नेता कमलनाथ छह महीने पहले खोई सत्ता वापस पाने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। इस उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख भी दांव पर लगी है, क्योंकि जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं।

यूपी में सात सीटों पर उपचुनाव

यूपी में सात सीटों पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की कुल 8 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है, लेकिन अभी सात ही सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है। रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को मतदान होगा या नहीं इस पर फैसला नहीं किया गया है। जिन आठ सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें से दो पर समाजवादी पार्टी जीती थी। इसमें मल्हनी (जौनपुर) और स्वार (रामपुर) शामिल है। वहीं बाकी 6 सीटों पर बीजेपी जीती थी। इसमे टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर, नौगावां सादात (अमरोहा), घाटमपुर (कानपुर सिटी), बांगरमऊ (उन्नाव), और देवरिया शामिल हैं।

गुजरात में आठ सीटों पर होगा उपचुनाव

गुजरात में आठ सीटों पर होगा उपचुनाव

यूपी की इन 8 सीटों में से 5 सीटें मौजूदा विधायकों के निधन के कारण खाली हुई हैं। इसमें 4 भाजपा के जबकि एक सपा के विधायक थे। दो सीटें विधायकों की सदस्यता खत्म होने के कारण खाली हुई हैं। इनमें से 1 भाजपा और 1 सपा की हैं। जबकि 1 सीट टूण्डला की सीट से विधायक एसपी बघेल के 2019 में सांसद बनने से ये सीट खाली हुई है। वहीं गुजरात में 8 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें अब्दासा, लिम्बडी, मोरवी, धारी, करजन, डांग, करपाडा, गढाड सीट शामिल हैं।

राहुल गांधी ने सुनी किसानों के 'दिल की आवाज', बोले- हिंदुस्तान के भविष्य के लिए ये विरोध जरूरीराहुल गांधी ने सुनी किसानों के 'दिल की आवाज', बोले- हिंदुस्तान के भविष्य के लिए ये विरोध जरूरी

Comments
English summary
By election dates announced for 56 seats in 12 states including madhya pradesh UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X