क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मराठा आंदोलन: पुणे में प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग, धारा 144 लागू

Google Oneindia News

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में मराठा आरक्षण आंदोलन की हिंसा फिर से भड़क उठी है। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आगे के हवाले कर दिया है और रास्तों पर चक्का जाम कर दिया है। हंगामा बढ़ते देख शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। आंदोलनकारियों ने पुणे-नासिक हाइवे पर चाकन इलाके में महाराष्ट्र और कर्णाटक परिवहन की 10 गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।

bus
इस दौरान यात्रियों से भरी बसों में तोड़फोड़ की गई और बीच हाइवे पर टायर जलाए गए। आंदोलनकारियों के आगे पुलिस भी बेबस नजर आई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को साफ कर दिया कि मराठा आंदोलन के दौरान केवल प्रदर्शन करने वालों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएंगे। लेकिन, जिन लोगों पर हिंसा फैलाने और पुलिस के साथ मारपीट करने का आरोप है उनपर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए जाएंगे।

पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन हालात बेकाबू होते देख उन्हें आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को गाड़ियों को भी निशाना बनाया है। इसी बीच शिवसेना ने आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, हम मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हैं। हमारे विधायक और नेता आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

उधर महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों ने आज बैठक की। इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण पाटिल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण, कांग्रेस विधायक पृथ्वीराज चव्हाण और अन्य विधायक मौजूद थे। बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल विद्यासागर राव को चिट्ठी लिखकर आरक्षण मसले पर हस्तक्षेप की मांग की है।

Comments
English summary
buses torched by Maratha protesters in Maharashtra's Pune Section 144 has been imposed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X