क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ज्योतिषी की सलाह पर ड्राइवर ने सवा घंटे देरी से चलाई बस, बोला- समय से चलता तो हो जाती 15 मौत

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। बेंगलुरू में बीएमटीसी के एक ड्राइवर ने बस केवल इसलिए एक घंटे की देरी से चलाई, क्योंकि एक ज्योतिषी ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था।

Google Oneindia News
BMTC

बेंगलुरू। कर्नाटक के बेंगलुरू में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। बेंगलुरू में बीएमटीसी के एक ड्राइवर ने बस केवल इसलिए एक घंटे की देरी से चलाई, क्योंकि एक ज्योतिषी ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था। ड्राइवर ने सवा घंटे तक बस को डिपो में ही खड़ा रखा और फिर समय होने पर यात्रियों को लेकर रवाना हुआ। बस के लेट होने पर यात्रियों ने अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद ड्राइवर से इसे लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया। ड्राइवर ने जवाब में कहा कि ज्योतिषी ने उससे कहा था कि अगर वो उस समय बस लेकर निकलेगा तो यात्रियों की मौत हो जाएगी।

सवा घंटे तक डिपो में खड़ी रखी बस

सवा घंटे तक डिपो में खड़ी रखी बस

बेंगलुरू में मंगलवार को एक बस ड्राइवर चर्चा का विषय बन गया। बेंगलुरू महानगरप परिवहन निगम के ड्राइवर योगेश गौड़ा की ड्यूटी शहर के रूट नंबर 45जे पर लगी थी। मंगलवार सुबह 6:15 बजे योगेश को मैजिस्टिक बस स्टेशन के लिए बस लेकर निकलना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। योगेश बस स्टेशन तो पहुंच गया, लेकिन बस को उसने डिपो में ही सवा घंटे तक खड़ा रखा। ड्राइवर की ये हरकत देख कई यात्रियों ने उसकी शिकायत आला अधिकारियों से की।

परेड में शामिल होने से पहले बेटे ने मां को दी सलामी, तस्वीर हुई वायरलपरेड में शामिल होने से पहले बेटे ने मां को दी सलामी, तस्वीर हुई वायरल

'ज्योतिषी ने कहा था- 15 लोगों की मौत हो जाएगी'

'ज्योतिषी ने कहा था- 15 लोगों की मौत हो जाएगी'

बस ड्राइवर 6:15 बजे की बस सवा घंटे बाद 7:25 पर लेकर निकला। योगेश ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि उसने एक ज्योतिषी के कहने पर ऐसा किया। योगेश ने बताया कि एक ज्योतिषी ने उससे 31 अगस्त को कहा था कि वो डिपो से तय समय पर बस लेकर निकला तो राहू-काल के कारण 15 यात्रियों की मौत हो जाएगी। ज्योतिषी ने योगेश से कहा था कि अगर वो उस समय बस लेकर निकला तो बस में सवार 15 यात्रियों की मौत हो जाएगी।

अपने बचाव में ड्राइवर ने कहा ये

अपने बचाव में ड्राइवर ने कहा ये

इसलिए योगेश ने बीएटीसी की बजाय यात्रियों की जान सुरक्षित करने का फैसला लिया। योगेश के खिलाफ जांच की जा रही है। योगेश के देरी से बस चलाने पर गाड़ी के कम फेरे लगे और इससे बीएमटीसी को नुकसान हुआ। वहीं अपने बचाव में योगेश ने कहा कि नगर निगम भी बस और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूजा-पाठ कराता है। इसी तरह उसने अपनी आस्था को मानते हुए ज्योतिषी की बात पर यकीन किया।

'वीरामदेवी' के रोल में सनी लियोनी को लेने पर विरोध, पुतले जलाए गए'वीरामदेवी' के रोल में सनी लियोनी को लेने पर विरोध, पुतले जलाए गए

Comments
English summary
Bus Driver In Bengaluru Denied Duty On Time After An Astrologer Has Asked Him To Do.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X