क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एम्‍स में बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक का स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने किया उद्घाटन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने आज एम्स, नई दिल्ली के नवनिर्मित बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक का उद्घाटन किया और इसे 'द फादर ऑफ प्लास्टिक सर्जरी सुश्रुत को समर्पित किया। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई।

बर्न्‍स एंड प्‍लास्टिक सर्जरी ब्लॉक
बता दें इस यूनिट के खुलने के बाद अब पहली बार दिल्‍ली एम्‍स में बर्न मरीजों का इलाज शुरू हुआ है। सोमवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी के नए ब्लॉक का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया। इस बर्न यूनिट का पिछले दो वर्षों से इंतजार किया जा रहा था। एम्‍स में शुरू हुई इस बर्न यूनिट 100 बेड हैं दिल्ली में अभी तक सफदरजंग अस्पताल में बर्न के मरीजों का उपचार हो रहा था वहीं अब मंगलवार से एम्‍स में भी इलाज शुरू हो जाएगा।

Recommended Video

Delhi AIIMS में आज से Burn And Plastic Surgery ब्लॉक की शुरुआत | Dr. Harsh Vardhan | वनइंडिया हिंदी

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया कहा इस बर्न यूनिट में 30 आईसीयू बेड, 10 प्राइवेट बेड और 60 जनरल बेड होंगे। बर्न और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक में 30 आईसीयू बेड 30 अलग अलग कमरों में होंगे। इमीजेंसी मरीजों के लिए 6 बेड रखे गए है। छह बेड की व्यवस्था की गई है। उन्‍होंने बताया 24040 वर्ग मीटर में मौजूद इस आठ मंजिला ब्लॉक में रसोई, लॉन्ड्री समेत अन्‍य सुविधाएं दी जा रही है। एम्‍स निदेशक ने बताया कि इस यूनिट में एक वर्ष में लगभग 15 हजार जले हुए मरीजों की आपात स्थिति में उपचार करने और 5 हजार को एडमिट करने की क्षमता है।
गौरतलब है कि अभी तक बर्न के केस एम्स में नहीं लिए जाते थे, लेकिन अब अलग से इन मरीजों के लिए सुविधा तैयार हो चुकी है। जल्द ही अस्पताल में ओपीडी सेवा भी शुरू होगी। साथ ही नया ब्लॉक बनने से दिल्ली एम्स में प्लास्टिक सर्जरी की वेटिंग भी कम हो सकेगी। इस यूनिट में स्किन बैंक भी है। चिकित्‍सकों ने बताया कि अभी इसमें कोई त्‍वचा दान नहीं हुई है। कोरोना के चलते पूर्ण रूप से ये यूनिट नहीं शुरू की जाएगी लेकिन कई मेडिकल सुविधाएं दी जाएगी। एम्स की इस नई यूनिट में आने वाले दिनों में हेयर ट्रांसप्‍लांट से लेकर हाथ का भी प्रत्‍यारोपण की सुविधा उपलब्ध होगी। इस यूनिट में देश के चुनिंदा डाक्‍टरों को रखा जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जलने से होने वाले घाव, काम करने वालों के नुकसान के बड़े कारणों में से एक है और ये भारत जैसे तेजी से विकसित अर्थव्यवस्था वाले देश के लिए चिंता का विषय है। भारत में प्रति वर्ष जलने की 70 लाख घटनाएं होती हैं और प्रति वर्ष 1.4 लाख जलने से प्रभावित लोग मृत्यु के शिकार होते हैं। इसके अलावा 2.4 लाख ऐसे रोगियों में गंभीर विकृति उत्पन्न हो जाती हैं। उन्‍होंने कहा ऐसे मरीजों के इलाज के लिए सुविधाएं बहुत कम हैं लेकिन एम्‍स में ये बर्न एवं प्‍लास्टिक सर्जरी यूनिट खुलने से ऐसे मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा।

Bigg Boss 14: राखी सावंत की शादी निकली झूठी! जानें किस तरह खुली पोलBigg Boss 14: राखी सावंत की शादी निकली झूठी! जानें किस तरह खुली पोल

https://www.filmibeat.com/photos/sanchita-shetty-38613.html?src=hi-oi
Comments
English summary
Burns and plastic surgery block inaugurated at AIIMS by Health Minister Harsh Vardhan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X