क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंदिरों में चोरियां, साधू का कत्ल, साध्वी से रेप

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला) आजकल गिरिजाघरों पर हो रहे हमलों पर सड़क से लेकर संसद तक बवाल मचा हुआ है। आरोपियों को पकड़ने की मांग हो रही है। इसके साथ ही देश के विभिन्न भागों में मंदिरों पर हमलों से लेकर चोरियों के मामले सामने आ रहे हैं। चालू महीने के दौरान इस तरह के मामले खासे बढ़े हैं। ताजा मामला आंध्र प्रदेश के त्रिमूला मंदिर का है। वहां से विगत 23 मार्च को हुंडी से साढ़े 17 हजार रुपये चोरी हो गए।

Burglary in temples even as Sadhu killed in Himachal Pradesh

साधू की हत्या

22 मार्च को शिमला-सोलन सीमा पर स्थित दुर्गा मंदिर में रहने वाले एक साधू की हत्या कर दी गई। हत्यारे मंदिर से 25 हजार रुपये भी ले उड़े। इसी तरह से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के राधा-मोहन माधव जगन्नाथ मंदिर से देवी-देवताओं की 6 ब्रास की मूर्तियां निकल गईं। इनकी कीमत खासी बताई जाती है। यह घटना 15 मार्च की है।

साध्वी से रेप

हालांकि देश में एक ईसाई नन के साथ रेप पर तग़ड़ा हंगामा हुआ, पर पश्चिम बंगाल में 13 मार्च को मालदा जिले के करीब इंग्लिश बाजार इलाके में एक साध्वी के साथ सामूहिक रेप के मामले का नोटिस नहीं लिया गया।

साध्वी को चार लफंगे पास के आम के बाग में खिंच कर ले गए। और उसके बाद उसके साथ किया दुष्कर्म। साध्वी के साथ रेप तब हुआ जब मिहिर दास कालोनी में रहने वाली यह साध्वी घर लौट रही थी बाजार से। साध्वी का संबंध रामकृष्ण मिशन से है।

तमिलनाडू के मंदिर में चोरी

इसी क्रम में 13 मार्च को दि हिन्दू ने खबर दी कि तमिलनाडू के चिक्काबल्लापुर के एक मंदिर में चोरी में 11 मूर्तियां निकल गईं। ये सभी 500 साल पुरानी थीं। इनकी कीमत करीब 8 लाख रुपये थी। चोरों ने पुजारी के घर को बाहर से बंद करके मंदिर की मूर्तियों को चुराया। इस मंदिर से मूर्तियों को चुराने की यह दूसरी घटना है।

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एक मंदिर से विगत 4 मार्च को साईं बाबा की पादुका चोरी हो गईं। चांदी की इन पादुकाओं का दाम लगभग 60 हजार रुपये था। वरिष्ठ पत्रकार हितेश शंकर ने कहा कि संबंधित राज्यों की पुलिस को इन सब मामलों को भी तत्परता से सुलझाने की दिशा में पहल करनी चाहिए।

Comments
English summary
Burglary in temples even as Sadhu killed in Himachal Pradesh. As this is not enough a Sadhvi was gang-raped in West Bengal. She was associated with Ram Krishan Mission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X