क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्द्धमान बम ब्लास्ट: बम मेकर इब्राहिम शेख की जुबानी पूरी कहानी

Google Oneindia News

कोलकाता। बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य और वर्द्धमान बम ब्लास्ट के आरोपी इब्राहिम शेख को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बम बनाने का काम करने वाले इब्राहिम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। [पढ़ें- बंगाल के अवैध मदरसों में रची जा रही आतंकी हमलों की साजिश]

गिरफ्तार आरोपी इब्राहिम के पास से देशी रिवाल्वर, छह कारतूस, चार देशी बम, एक मोबाइल का चिप जिसमें जिहाद से संबंधित आपतिजनक सामग्री है। छानबीन में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक बड़ी संख्या में आतंकवादियों की भर्ती की जा रही थी। शेख से पूछताछ में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक जमात उल मुजाहिद्दीन बहुत सक्रिय है और किसी भी कार्य को अंजाम देने में सक्षम है। तो आईए वर्द्धमान ब्लास्ट की पूरी कहानी जानते हैं इब्राहिम शेख की जुबानी।

हर कभी हार नहीं मानते

2 अक्टूबर 2014 को बर्द्धमान के एक घर में जो ब्लास्ट हुआ था वो जेएमबी का बड़ा ट्रायल था। इस घर में भारत और बांग्लादेश के आतंकी मौजूद थे। शुरुआत में कुछ छोटे आतंकी ही पुलिस के हत्थे चढ़े लेकिन जेएमबी के आला आतंकी अपने मंसूबे को अंजाम देने में लगे रहे। शेख ने बताया कि झारखंड एक ऐसी जगह है जहां जेएमबी के ज्यादातर आतंकी छुपते हैं और वहीं से संगठन के लिए भर्ती की प्रक्रिया चलाते हैं। एनआईए के एक ऑफिसर ने वनइंडिया को बताया कि शेख की गिरफ्तारी के बाद से बम बनाने की ट्रेनिंग और भर्ती प्रक्रिया फिलहाल के लिए रुक गई है। पूछताछ में शेख ने जो बताया है वो इशारा करता है कि वर्द्धमान के बाद जेएमबी एक और धमाके को अंजाम देने की फिराक में है।

खेल अभी बाकी है

पूछताछ में पुलिस को सनसनीखेज जानकारियां मिली हैं। पुलिस को एक मेमोरी कार्ड से वीडियो मिल है जिसे दिखाकर वो आतंकियों की भर्ती करते हैं। एनआईए के ऑफिसरों ने इसे कंफर्म भी किया है। इसके अलावा इब्राहिम के पास से देशी रिवाल्वर, छह कारतूस, चार देशी बम, एक मोबाइल बरामद किया गया है।

बम बनाने की ट्रेनिंग देता था इब्राहिम शेख

इब्राहिम शेख ने कबूल किया है कि वो एक प्रोफेशनल बम मेकर है। उसने बताया कि उसका काम है स्थानिय लोगों को संगठन से जोड़ना और उन्हें बम बनाने की ट्रेनिंग देना। स्थानिय लोगों को जोड़ने के पीछे के कारण बताते हुए शेख ने कहा कि अब जेएमबी नहीं चाहती कि उसका नाम जोड़ा जाए।

Comments
English summary
Has the busting of the Burdwan module put the brakes on the activities of the Jamaat-ul-Mujahideen, Bangladesh? To a certain extent it has, but as investigations would show the modules are very much active and the recruitment process was on in full swing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X