क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुराड़ी हाउस में अब रह रहे हैं अली ब्रदर्स, दावा- रात को भटकती हैं आत्माएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी स्थित एक घर में बीते साल एक ही परिवार के 11 लोगों की कथित आत्महत्या के मामले ने देश, विदेश तक लोगों को हिला कर रख दिया था। चूडावत परिवार का सिर्फ एक ही सदस्य इस हादसे के बाद जिंदा बचा था। इस घर को लेकर भी तरह-तरह की कहानियां शुरू हो गई थीं। कई महीनों तक ये घर खाली रहा। इसके बाद यहां चूडावत परिवार के करीबी दो भाईयों, अहमद और अफसर ने रहना शुरू किया। करीब नौ महीने से इस घर में रह रहे अली अहमद और अफसर के घर को लेकर कई तरह के दावे हैं।

11 की मौत के बाद घर को कहा गया भूतहा

11 की मौत के बाद घर को कहा गया भूतहा

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पिछले साल 1 जुलाई को एक ही परिवार के 11 लोगों ने इस घर पर आत्महत्या कर ली थी। जिस तरह से ये मौतें हुई और जितनी तरह की कहानियां सुनाई गईं, उसके बाद इस घर को लेकर पड़ोंसियों के मन में एक डर बैठ गया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने इस घर को भूतहा करार दे दिया। घर केसभी सदस्यों की मौत के बाद परिवार के इकलौते सदस्य बेटे दिनेश चूडावत को ये घर ट्रांसफर कर दिया गया था। दिनेश दो रात के लिए रुका इसके बाद उन्होंने वो घर छोड़ दिया।

 अक्टूबर में यहां रहने आए अली ब्रदर्स

अक्टूबर में यहां रहने आए अली ब्रदर्स

करीब साढ़े तीन महीने ये घर बंद रहा। इसके बाद अक्टूबर में यहां चूडावत परिवार के पुराने मित्र अहमद और अफसर अली यहां रहने आए। आसपास के कई लोगों ने इन दो भाइयों को उस घर की हॉरर स्टोरी बताई लेकिन इसके बाद भी अहमद अली और उसके भाई अफसर अली ने इस घर पर रहना शुरू कर दिया। इन भाईयों का कहना है कि परिवार के लोगों की मौत के भाद घर नहीं छोड़ा जाता, वो बस यही बताने के लिए रह रहे हैं।

बुराड़ी के उस घर के पास जाने से रोकती है कोई 'अदृश्य शक्ति', लोगों के बीच फैला भ्रमबुराड़ी के उस घर के पास जाने से रोकती है कोई 'अदृश्य शक्ति', लोगों के बीच फैला भ्रम

'आत्माएं आज भी भटक रही हैं'

'आत्माएं आज भी भटक रही हैं'

अली ब्रदर्स बताते हैं कि शुरू में आकर तो हम उसी कमरे में रहे और सोए जहां 11 लोगों की लाशें मिली थीं। घर में किसी साये और परेत की बात पर अफसर तो कुछ नहीं कहते लेकिन अहमद का मानना है कि घर पर आत्माएं आती हैं। अहमद का कहना है कि रात में इस घर में कुछ जरूर अलग होता है।

बता दें कि बीते साल जुलाई में बुराड़ी के इस घर से 11 लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया था। यहां 11 लोगों के शव मिले, जिनमें 7 महिलाएं और 4 पुरुषों के थे। जिस तरह से शव मिले थे, उसके बाद माना गया था कि किसी तंत्रमंत्र में उन्होंने जान दी थी।

राहुल गांधी बोले- झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना मानवता के लिए धब्बा हैराहुल गांधी बोले- झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना मानवता के लिए धब्बा है

Comments
English summary
Burari house deaths Spirits do emerge at midnight believes ali who live house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X