क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुराड़ी केस: रजिस्टर से खुलासा, 'आत्मा' कहती थी बच्चे मोबाइल-टीवी से दूर रहें!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बुराड़ी केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इन खुलासों का सबसे बड़ा सोर्स वो डायरी और रजिस्टर हैं, जिन्हें जांच टीम ने बुराड़ी के उस घर से बरामद किए जहां एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हुई थी। क्राइम ब्रांच को मिले रजिस्टर में एक बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है और वो ये है कि घरवालों को 'आत्मा' निर्देश दिया करता था। ऐसा इसलिए क्योंकि बरामद हुए रजिस्टर में एक जगह पर घर के बच्चों को संबोधित करते हुए लिखा था कि उन्हें मोबाइल, सोशल मीडिया और टेलीविजन से दूर रहना चाहिए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार </strong>इसे भी पढ़ें:- 14 साल की नाबालिग से गैंगरेप, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

पिता की तरह 'आत्मा' देती थी निर्देश

पिता की तरह 'आत्मा' देती थी निर्देश

क्राइम ब्रांच ने बताया कि रजिस्टर में लिखा है कि अगर बच्चे मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे और ज्यादा टीवी देखेंगे तो इसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर होगा। ऐसे में बच्चों को मोबाइल और टीवी से दूर रहना चाहिए। जानकारी के मुताबिक रजिस्टर में लिखी हिदायतों को बच्चे मानते भी थे। इस बात की पुष्टि परिवार से जुड़े रिश्तेदारों के अलावा आस-पास के लोगों ने भी की है। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल करते नजर नहीं आते थे।

रजिस्टर में हुआ खुलासा

रजिस्टर में हुआ खुलासा

बुराड़ी मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, परिवार के मुखिया भोपाल सिंह की मौत के बाद छोटा बेटा ललित अपने शरीर में पिता की आत्‍मा के आने का दावा करता था। पूरे परिवार को भी भरोसा हो चला था ललित के अंदर पिता भोपाल सिंह की आत्मा आती है। रजिस्टर में लिखे निर्देश भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि आत्मा घर के बच्चों को निर्देश दिया करती थी।

'लड़ाई-झगड़ा मत करो, ज्यादा टीवी मत देखो'

'लड़ाई-झगड़ा मत करो, ज्यादा टीवी मत देखो'

क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रजिस्टर में जो भी बातें लिखी हैं वो बिल्कुल वैसी ही हैं जैसे कोई पिता अपने बच्चों को समझाता है। इसमें अच्छी-अच्छी बातें लिखी थीं। जैसे कि आपस में मिलजुल कर रहो। एक-दूसरे से प्यार करो। लड़ाई-झगड़ा मत करो, ज्यादा टीवी मत देखो, मोबाइल फोन व्हाट्सएप आदि से दूर रहो। इसमें लिखा है कि अगर इनका ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो इसका असर होगा। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा।

ललित करता था अपने शरीर में पिता की आत्‍मा के आने का दावा

ललित करता था अपने शरीर में पिता की आत्‍मा के आने का दावा

रजिस्टर में लिखी बातों के पर गौर करें तो जिस दिन भी 'आत्मा' को जो बातें कहनी होती थीं, वो आकर कहती थी फिर बाद में ये 'आत्मा' ये कहकर जाती थी कि अब पता नहीं दोबारा कब आने को होगा, हालांकि जब भी अनुमति मिलेगी तो फिर से आ जाऊंगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 5 विदेशी युवतियों समेत 15 गिरफ्तार </strong>इसे भी पढ़ें:- स्पा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 5 विदेशी युवतियों समेत 15 गिरफ्तार

Comments
English summary
Burari death case: 'Soul' used to order that children should stay away from mobile and TV.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X