क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुराड़ी: यूट्यूब पर भूतों की कहानी देखते-देखते खुद को भी 'आत्मा' समझने लगा था ललित

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में रविवार को 11 लोगों की मौत ना सिर्फ आमजन के लिए बल्कि पुलिस के लिए भी पहेली बनी हुई है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है, हालांकि पुलिस के दावे पर मृतकों के परिवार के लोग ही सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में सबसे संदिग्ध रोल परिवार के छोटे बेटे ललित का माना जा रहा है। घर से मिले रजिस्टर और दूसरी चीजों के आधार पर इन मौतों के पीछे ललित का दिमाग ही माना जा रहा है। पुलिस को उसके मोबाइल फोन से भी कुछ अहम चीजें मिली हैं।

यूट्यूब पर देखता था भुतहा शो

यूट्यूब पर देखता था भुतहा शो

पुलिस के मुताबिक, 45 साल का ललित भाटिया यूट्यूब पर भूतों की कहानियां देखने का शौकीन था। वो फोन पर लगातार मौत के पीछे के रहस्य और आत्माओं के बारे में सर्च करता था। पुलिस का कहना है कि वो लगातार जिस तरह की वीडियो देखता था उससे लगता है कि इसी के चलते वो खुद भी आत्माओं और भूतप्रेत में विश्वास करने लगा था। यहां तक कि वो खुद के भीतर भी अपने पिता की आत्मा होने की बात कहने लगा था। पुलिस का मानना है कि ललित और उसकी पत्नी ने ही परिवार के दूसरे लोगों के हाथ-पैर बांधे और उन्हें फंदे पर लटकाया।

ललित लगातार तंत्रमंत्र कर रहा था

ललित लगातार तंत्रमंत्र कर रहा था

पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की जो फुटेज मिली हैं, वो दिखाती हैं कि ललित और उसकी बीवी बीते दो महीनों से लगातार पूजा पाठ और तंत्रमंत्र में लगे हुए थे। ललित परिवार के लोगों से खुद में पिता की आत्मा होने और उनको अनुशासन में रहने की बात भी करता था। वो अपने पिता (जो कि फौज में रहे थे) की तरह परिवार के सदस्यों को सीधे खड़े होने और दूसरी ट्रेनिंग भी देता था। यहां तक कि मां नारायणी देवी को छोड़कर पूरा परिवार ललित भाटिया को 'डैडी' कहकर बुलाने लगा था। ललित को वैसे परिवार में काका कहकर बुलाते थे, लेकिन पिता भोपाल सिंह की आत्‍मा आने की वजह से परिवार के लोग उसे डैडी कहकर बुलाने लगे थे।

गुरुग्राम: घर आई बेटी की सहेली से बलात्कार के आरोप में कारोबारी गिरफ्तार

11 साल से 'डैडी' की आत्‍मा आ रही थी ललित के शरीर में!

11 साल से 'डैडी' की आत्‍मा आ रही थी ललित के शरीर में!

बुराड़ी मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस परिवार के मुखिया भोपाल सिंह की मौत के बाद से ही ललित अपने शरीर में पिता की आत्‍मा आने का दावा करने लगा था। ललित बीते 11 साल से पिता की आत्‍मा उसके अंदर आने की बात कह रहा था और पिता की आवाज में ही परिवार से बात करता था।

बुराड़ी केस: भाटिया परिवार ने 'मौत की तैयारी' में कैसे गुजारे अपने आखिरी पांच दिन

Comments
English summary
burari death case Man who allegedly watching ghost and led rituals
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X