क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुराड़ी: ललित तंत्रमंत्र शुरू करने से पहले ही जानता था, सभी 11 लोग मारे जाएंगे

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Burari Case : Bhatia Family के Lalit Bhatia जानते थे अनुष्ठान के बाद होगी सब की मौत | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दिल्ली को बुराड़ी में 11 लोगों की रहस्मयी मौत में क्राइम ब्रांच लगातार जांच में जुटी हुई है। जांच अभी किसी अंजाम तक नहीं पहुंची है लेकिन जांच के दौरान लगातार कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। इन मौतों के लिए ललित भाटिया को जिम्मेदार माना जा रहा है। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि ललित ने सबको पूजा की बात कही थी और उसे पता था कि सब मरने वाले हैं। जांच अधिकारी के मुताबिक, दूसरे 10 लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि पूजा में उनकी जान जाएगी।

एक सदस्य ने बचने को मारे थे हाथ-पैर

एक सदस्य ने बचने को मारे थे हाथ-पैर

पुलिस का मानना है कि 11 में से एक सदस्य ने अंतिम वक्त पर अपनी जान बचाने की कोशिश की थी। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट की राय के अनुसार 50 वर्षीय भवनेश भाटिया ने अंतिम वक्त पर खुद को बचाने की नाकाम कोशिश की थी। 50 वर्षीय भवनेश मरना नहीं चाहता था और मौत के फंदे से बचने के लिए उसने खुद को छुड़ाने की भी कोशिश की लेकिन नाकाम रहा।

पुलिस के संदेह का मुख्य कारण है कि उसके हाथों का ढीला बंधा होना। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट की राय के अनुसार भवनेश ने फंदे से खुद को बचाने की कोशिश की थी। उसके हाथ ढीले तरीके से बंधे हुए थे जिससे एक्सपर्ट को लग रहा है कि उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश की थी।

ललित ही 11 मौतों का जिम्मेंदार!

ललित ही 11 मौतों का जिम्मेंदार!

बुराड़ी में 11 लोगों की मौतों में सबसे संदिग्ध रोल परिवार के छोटे बेटे ललित का माना जा रहा है। घर से मिले रजिस्टर और दूसरी चीजों के आधार पर इन मौतों के पीछे ललित का दिमाग ही माना जा रहा है। 45 साल का ललित भाटिया यूट्यूब पर भूतों की कहानियां देखने का शौकीन था। वो खुद के भीतर भी अपने पिता की आत्मा होने की बात कहने लगा था। पुलिस का मानना है कि ललित और उसकी पत्नी ने ही परिवार के दूसरे लोगों के हाथ-पैर बांधे और उन्हें फंदे पर लटकाया।

बीते रविवार को मिले थे घर से 11 शव

बीते रविवार को मिले थे घर से 11 शव

1 जुलाई को पुलिस ने बुराड़ी के एक घर से 11 लोगों का शव बरामद किया था। इसमें 77 वर्षीय नारायण देवी, उसके दो बेटे 50 वर्षीय भवनेश भाटिया और 45 वर्षीय ललित भाटिया, उनकी पत्नियां सविता (48) और टीना (42), नारायण देवी की बेटी प्रतिभा (57), और पांच नाती-पोतियां प्रियंका (33), नीतू (25), मोनू (23), ध्रुव (15) और शिवम (15) थे। इनमें से 10 लाशें घर के ग्रिल से लटकती हुई मिली थीं और सभी के हाथ और मुंह पर पट्टी बंधी थी। वहीं नारायण देवी की लाश कमरे में जमीन पर पड़ी हुई थी।

बुराड़ी: यूट्यूब पर भूतों की कहानी देखते-देखते खुद को भी 'आत्मा' समझने लगा था ललितबुराड़ी: यूट्यूब पर भूतों की कहानी देखते-देखते खुद को भी 'आत्मा' समझने लगा था ललित

Comments
English summary
burari death case Lalit bhatia was aware that all 11 member going to die
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X