VIDEO: कोलकाता में एक इमारत से अचानक बरसने लगे 2000-500 के नोट, बटोरने भागे लोग
नई दिल्ली। कोलकाता में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग से बुधवार दोपहर अचानक 2000-500 के नोटों की बारिश होने लगी। अचनाक हुई नोटों की बारिश से हर कोई हैरान रह गया। इमारत से 2000 रुपए, 100 रुपए और बंद हो चुके पुराने 500 रुपए के नोट नीचे गिरे। बताया जा रहा है कि, नोटों की यह बारिश आयकर विभाग के बिल्ंडिग में छापे के बाद शुरू हुई। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि, बिल्डिंग से कितने नोट गिराए गए थे।

बुधवार दोपहर यह घटना तब सामने आई जब सेंट्रल कोलकाता में DRI अधिकारी बेंटिंक स्ट्रीट केंटाटा छठे फ्लोर पर आयात- निर्यात व्यवसाय से जुड़ी निजी फर्म के ऑफिस में तलाशी लेने के लिए पहुंचे। इसकी खबर पाकर दफ्तर के अंदर खिड़की से करीब आठ से 10 लाख रुपये के 500 व 2000 रुपये के नोटों की गड्डियां नीचे फेंकी गयी थी। इसमें डीआरआइ की तरफ से कुल 3.74 लाख रुपये जब्त किये गये हैं।
#WATCH Bundles of currency notes were thrown from a building at Bentinck Street in Kolkata during a search at office of Hoque Merchantile Pvt Ltd by DRI officials earlier today. pic.twitter.com/m5PLEqzVwS
— ANI (@ANI) November 20, 2019
इलाके के लोगों ने बताया कि इमारत की छठी मंजिल से 500 व दो हजार रुपये के नोट उड़कर नीचे गिरते देख अंदर तैनात सुरक्षागार्ड व उस समय वहां मौजूद कुछ कर्मचारी उसे बटोरने लगे। कुछ नोट हवा में उड़ते हुए बाउंड्री से बाहर आ गये, आपस में भीड़ लगाकर कुछ लोगों ने उसे लूट लिया। खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस पहुंची और इमारत के बाहर लोगों की भीड़ को वहां से हटाया।
सूत्रों के अनुसार 27 नम्बर बेंटिक स्ट्रीट स्थित कमर्शियल बिल्डिंग 'एम.के. पोवाइंट' के पांचवी मंजिल स्थित एक कंपनी के कार्यालय की खिड़की से नोटों का बारिश शुरू हुई थी। हालांकि इस मामले की अभी तक अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है। जिस दफ्तर में छापा मारा गया उसका मालिक कौन था?
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, भारत पेट्रोलियम समेत 5 PSU को बेचने पर लगाई मुहर
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!