क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बुलबुल' फेम अविनाश तिवारी की फर्जी मौत की खबर वायरल, एक्टर ने कहा-इतनी जल्दी नहीं यार...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2020 अब तक बॉलीवुड के लिए मनहूस ही साबित हुआ है, साढ़े 6 महीने में बॉलीवुड ने अपने कई नामचीन सितारों को खोया है, ऐसे में लोग अपने कलाकारों की सेहत को लेकर चिंतित भी नजर आ रहे हैं कि इसी बीच कलाकारों के फर्जी मौत की खबरें भी काफी सुर्खियां बनी हैं, ऐसा ही इस बार हुआ फिल्म 'बुलबुल' के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर अविनाश तिवारी के साथ, जिनकी फर्जी मौत की खबर ने उनके घरवालों और चाहने वालों को सदमे में डाल दिया।

अविनाश तिवारी की फर्जी मौत की खबर वायरल

अविनाश तिवारी की फर्जी मौत की खबर वायरल

दरअसल एक न्यूज पोर्टल ने एक्टर अविनाश फर्जी मौत की खबर प्रकाशित कर दी, जो कि देखते ही देखते वायरल हो गई लेकिन इस फर्जी दुखद खबर को फनी खबर में तब्दील कर दिया खुद एक्टर अविनाश ने, जिन्होंने इस खबर पर एक मजाकिया ट्वीट किया, जिसे पढ़कर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया।

यह पढ़ें: 'तीन साल के थे पायलट जब मैं सांसद बना'यह पढ़ें: 'तीन साल के थे पायलट जब मैं सांसद बना'

'भाई थोड़ा तो स्टैंडर्ड सुधार लो'

दरअसल अविनाश ने ट्वीट किया-इतनी जल्दी नहीं यार, कौन है ये लोग, कहां से आते हैं ये लोग, भाई थोड़ा तो स्टैंडर्ड सुधार लो, कुछ भी चला देते हो, शुक्रिया. अब अविनाश का ये ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है।

फिल्म 'बुलबुल' दर्शकों को काफी पसंद आई थी

फिल्म 'बुलबुल' दर्शकों को काफी पसंद आई थी

मालूम हो कि 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'बुलबुल' दर्शकों को काफी पंसद आई थी,इस फिल्म में बुलबुल का किरदार निभाया है उत्तराखंड की तृप्ति डिमरी ने, इस फिल्म में राहुल बोस और अविनाश तिवारी भी थे, जिनके काम को भी काफी पसंद किया गया था, खासकर के अविनाश तिवारी ने वरिष्ठ सितारों के बीच अपनी एक अलग छाप छोड़ी।

 बॉलीवुड के लिए बहुत बुरा है ये साल

बॉलीवुड के लिए बहुत बुरा है ये साल

मालूम हो कि बॉलीवुड से जुड़े लोगों के निधन की खबरें आ रही है। आज सुबह ही खबर आई कि अब रोड, प्यार तूने क्या किया और लव इन नेपाल जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले रजत मुखर्जी का निधन हो गया है। उनका निधन बीते शुक्रवार यानी 17 जुलाई को हुआ। वह पिछले कुछ समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। वो जयपुर में थे। ट्विटर पर फिल्मेमकर अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता ने मुखर्जी की न्यूज को न्यूज को कन्फर्म करते हुए ट्वीट किया है।

 28 साल तके जुनैद की मौत

28 साल तके जुनैद की मौत

तो वहीं फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के हमशक्ल कहलाने वाले मॉडल जुनैद शाह का हार्ट अटैक से निधन हुआ, मात्र 28 साल तके जुनैद को लोग एक्टर रणबीर कपूर का हमशक्ल कहते थे, वो श्रीनगर श्रीनगर के रहने वाले थे और मुंबई में मॉडलिंग करते थे।

यह पढ़ें: राहुल गांधी का तीखा हमला, कहा- भाजपा ने 'झूठ को संस्‍थागत' कर दिया हैयह पढ़ें: राहुल गांधी का तीखा हमला, कहा- भाजपा ने 'झूठ को संस्‍थागत' कर दिया है

Comments
English summary
Budding actor Avinash Tiwary has taken to social media to deny a hoax claiming he is dead. here is actor's tweet said Not so soon guys.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X