क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये है बुलंदशहर में हिंसा भड़काने वाले 27 लोगों की लिस्ट, दो नाबालिग भी

बुलंदशहर हिंसा के मामले में पुलिस ने जिन 27 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है, उनमें दो नाबालिग भी हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी के बुलंदशहर में 3 दिसंबर को गौ हत्या की सूचना पर स्याना इलाके में भड़की हिंसा में मुख्य आरोपी योगेश राज प्रवीण अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एडीजी आनंद कुमार ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 6 टीमें गठित की गई हैं और मुख्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बुलंदशहर पुलिस की नामजद एफआईआर में कुल 27 लोगों के ऊपर दंगा फैलाने का आरोप है, जिनमें दो आरोपी नाबालिग भी हैं। बुलंदशहर हिंसा के मामले में चिंगरावठी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ये हैं नामजद आरोपी

ये हैं नामजद आरोपी

इस एफआईआर में निम्नलिखित आरोपियों के नाम हैं-
1:- योगेश राज निवासी स्याना, 2:- विशाल त्यागी निवासी स्याना, 3:- सतेंद्र राजपूत निवासी गांव लौंगा थाना स्याना, 4:- चमन पुत्र देवेंद्र निवासी गांव नया बांस थाना स्याना, 5:- देवेंद्र पुत्र रामबल निवासी गांव नया बांस थाना स्याना, 6:- उपेंद्र राघव निवासी बरौली थाना स्याना, 7:- रवि सैनी निवासी खानपुर, 8:- आशीष चौहान निवासी बुगरासी, 9:- शिखर अग्रवाल निवासी जवाहरगंज स्याना, 10:- पूर्व प्रधान राजकुमार निवासी महाब, 11:- जीतू उर्फ फौजी पुत्र राजपाल सिंह निवासी महाब, 12:- सचिन पुत्र इलावत निवासी महाब, 13:- रमेश जोगी निवासी गांव चिंगरावठी, 14:- विनीत निवासी महाब, 15:- सौरभ निवासी गांव चिंगरावठी, 16:- मृतक सुमित पुत्र अमरजीत निवासी गांव चिंगरावठी, 17:- छोटू निवासी गांव चिंगरावठी, 18:- सतीश निवासी चांदपुर पूठी स्याना, 19:- विकास त्यागी निवासी स्याना, 20:- बबलू निवासी चिंगरावठी, 21:- अंकुर निवासी चिंगरावठी, 22:- रोबिन निवासी चिंगरावठी, 23:- टिंकू पुत्र अशोक, 24:- गुड्डू पुत्र ब्रह्मसिंह 25:- हरेंद्र पुत्र सुखपाल निवासी गांव महाब थाना स्याना।

ये भी पढ़ें- 15 दिन पहले इंस्पेक्टर सुबोध ने किया था दोस्त को फोन, बताई थी अपनी ख्वाहिशये भी पढ़ें- 15 दिन पहले इंस्पेक्टर सुबोध ने किया था दोस्त को फोन, बताई थी अपनी ख्वाहिश

कौन है मुख्य आरोपी योगेश राज

कौन है मुख्य आरोपी योगेश राज

इस मामले में बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज मुख्य आरोपी है। बताया जा रहा है कि उसी ने सबसे पहले गोकशी की शिकायत की थी और उसी ने भीड़ को भड़काने का काम किया। मामले में स्याना कोतवाली में उपनिरीक्षक सुभाष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। योगेश राज पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और उसके बाद साल 2016 में बजरंग दल में शामिल हो गया। बजरंग दल में उसे जिला संयोजक का पद मिला। योगेश मूल रूप से नयाबांस गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 333, 353, 427, 436, 394 के तहत मामला दर्ज किया है।

क्या हुआ था सोमवार को

क्या हुआ था सोमवार को

आपको बता दें कि बुलंदशहर के स्याना इलाके में सोमवार को खबर आई कि जंगलों में गोकशी की गई है। इस खबर के फैलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग जमा हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। गुस्साई भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ करने के अलावा पुलिस पर भी पथराव किया। इस बवाल में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और सुमित कुमार नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार रात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और कानून-व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए। तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर बुलंदशहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें- 'इस हिंदू-मुस्लिम विवाद में आज मेरे पिता की जान गई, कल किसके पिता की जाएगी?'ये भी पढ़ें- 'इस हिंदू-मुस्लिम विवाद में आज मेरे पिता की जान गई, कल किसके पिता की जाएगी?'

Comments
English summary
Bulandshahr Violence: These 27 Names Included in Police FIR.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X