क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी बजरंग दल के नेता योगेश राज को क्लीन चिट देगी पुलिस!

Google Oneindia News

बुलंदशहर। बुलंदशहर में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी बजरंग दल के नेता योगेश राज को पुलिस क्लीन चिट दे सकती है। दरअसल, इस पूरे मामले में दर्ज की गई अलग-अलग एफआईआर, पुलिस और योगेश के दावे और पुलिस के बजरंग दल का नाम लेने से बचने को देखते हुए इस तरह का दावा किया जा रहा है कि जल्द ही योगेश का नाम आरोपित नामजदों से हटाया जा सकता है। जिस तरह से पुलिस दावे और मुख्य आरोपी योगेश की शिकायत पर दर्ज हुई गोकशी की एफआईआर में काफी विरोधाभास दिख रहा है। इससे यूपी पुलिस की जांच सवालों के घेरे में आ गई है।

पुलिस के दावों पर भी सवाल

पुलिस के दावों पर भी सवाल

आईजी रेंज मेरठ ने कहा है कि अभी तक की जांच में योगेश राज की भूमिका सामने नहीं आई है। जबकि घटनास्थल के कई विडियो में उसकी मौजूदगी साबित हुई है। एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) आनन्द कुमार भी पहले दिन योगेश राज के बजरंग दल से जुड़े होने पर कुछ बोलने से बच रहे थे। जबकि घटना के समय ही योगेश राज के बजरंग दल से जुड़े होने की बात सामने आ गई थी।

यूपी पुलिस के अफसर मुख्य आरोपित को क्लीन चिट देने की जल्दबाजी में लग रहे हैं। डीजीपी मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी क्राइम एस. के. भगत ने बुधवार तक हुई जांच के आधार पर दावा किया था कि महाव गांव के खेतों से जो कथित गोवंशी अवशेष मिले थे वे करीब दो दिन पुराने थे। जबकि योगेश राज की एफआईआर में गोवंशीय पशु को तीन दिसंबर की सुबह ही मौके पर काटा जा रहा था। अब या तो अफसरों का दावा गलत है या फिर योगेश राज की एफआईआर। इस सबको देखकर कहा जा रहा है कि क्या योगेश को क्लीन चिट मिलेगी।

बजरंग दल का नेता योगेश राज मुख्य आरोपी

बजरंग दल का नेता योगेश राज मुख्य आरोपी

बता दें कि बुलंदशहर की स्याना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या के मामले में बजरंग दल के नेता योगेश राज को मुख्य आरोपी बनाया गया है, बताया जा रहा है कि उसी ने सबसे पहले गोकशी की शिकायत की थी और उसी ने भीड़ को भड़काने का काम किया। इस बारे में स्याना कोतवाली में उपनिरीक्षक सुभाष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को पसंद नहीं करते थे भाजपा नेता, सांसद को लिखी चिट्ठी आई सामनेइंस्पेक्टर सुबोध कुमार को पसंद नहीं करते थे भाजपा नेता, सांसद को लिखी चिट्ठी आई सामने

3 दिसंबर को हुआ था बवाल

3 दिसंबर को हुआ था बवाल

बुलंदशहर जिले के स्याना थाना क्षेत्र के चिंगरावठी गांव में 3 दिसंबर को गोकशी की सूचना पर जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान चिंगरावटी गांव में काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्र हो गए। बेकाबू लोगों ने चिंगरावटी चौराहे को जाम कर दिया और पुलिस चौकी में खड़े वाहनों में आग लगा दी थी। इस घटना में स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और एक युवक सुमित कुमार की मौत हो गई थी।

बुलंदशहर हिंसा पूर्वनियोजित था, भाजपा और हिंदू संगठनों ने की साजिश: ओम प्रकाश राजभरबुलंदशहर हिंसा पूर्वनियोजित था, भाजपा और हिंदू संगठनों ने की साजिश: ओम प्रकाश राजभर

English summary
bulandshahr violence is police preparing to give clean chit to accused yogesh raj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X