क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BulandshaharViolence: इंस्पेक्टर सुबोध की बिलखती पत्नी ने कहा-मुझे जाने दो उनके पास, वो ठीक हो जाएंगे...

Google Oneindia News

बुलंदशहर। आप मुझे उनके पास जाने दो, वो बिल्कुल सही हो जाएंगे, बस मुझे छूने तो दो उनको एक बार, कहां है वो, कैसे हैं वो, देखो मुझे उनके पास जाना है, मैं हाथ जोड़ती हूं, बस एक मिनट के लिए जाने दो बस, मैं उनको छुऊंगी और वो ठीक हो जाएंगे, मेरा भरोसा करो, उन्हें कुछ नहीं होगा, ये दिल को हिलाकर रख देने वाला रूदन है उस बीवी का, जिसकी दुनिया मात्र कुछ मिनटों में उजड़ गई, जी हां, हम बात कर रहे हैं यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी की, जिनके पति गोकशी की खबर पर भड़की हिंसा के शिकार हो गए।

हिंसक भीड़ के शिकार हुए सुबोध कुमार सिंह

हिंसक भीड़ के शिकार हुए सुबोध कुमार सिंह

गौरतलब है कि स्याना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दंगाइयों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था। जिसमें एक युवक समेत स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। देर शाम इंस्पेक्टर का शव बुलंदशहर जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। जिस वक्त उनका पोस्टमार्टम चल रहा था, उस वक्त बाहर रोती-बिलखती पत्नी रजनी बार-बार अपने पति से मिलने के लिए कह रही थी और उसके रिश्तेदार उसे रोककर उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:'इस हिंदू-मुस्लिम विवाद में आज मेरे पिता की जान गई, कल किसके पिता की जाएगी?'यह भी पढ़ें:'इस हिंदू-मुस्लिम विवाद में आज मेरे पिता की जान गई, कल किसके पिता की जाएगी?'

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, वाहनों को किया आग के हवाले

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, वाहनों को किया आग के हवाले

बता दें कि यूपी के बुलंदशहर के स्याना तहसील के गांव महाव में सोमवार सुबह गोवंश अवशेष मिलने पर पुलिस, हिंदूवादी संगठनों और ग्रामीणों में जमकर टकराव हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने चिंगरावठी चौकी के पास सड़क पर जाम लगा दिया, जिसके बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया, भीड़ ने चौकी के बाहर खड़े पुलिस के दर्जनों वाहनों में आग लगा दी।

योगेश राज हुए गिरफ्तार

योगेश राज हुए गिरफ्तार

हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की, इस पर ग्रामीणों ने सुबोध कुमार पर हमला बोल दिया और इसी सब में एक गोली कोतवाल सुबोध और एक युवक सुमित को लगी जिसमें दोनो की मौत हो गई, इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहली गोकशी की और दूसरी हिंसा की।

27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सोमवार रात से ही जारी छापेमारी में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया और 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, अब इस हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के नाम का खुलासा भी हो गया है, कहा जा रहा है कि बजरंग दल से जुड़े योगेश राज पर वहां मौजूद लोगों को भड़काने का आरोप है, फिलहाल अभी वो अरेस्ट नहीं हुआ है।

अखलाक मामले में भी जांच अधिकारी थे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह

अखलाक मामले में भी जांच अधिकारी थे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह

गौरतलब है कि भीड़ की हिंसा का शिकार हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह 2015 में दादरी में मॉब लिंचिंग में मारे गए अखलाक मामले में भी जांच अधिकारी थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर दुख जाहिर करते हुए दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: 'अखलाक केस की जांच करने के कारण गई मेरे भाई की जान, ये पुलिस की साजिश है'यह भी पढ़ें: 'अखलाक केस की जांच करने के कारण गई मेरे भाई की जान, ये पुलिस की साजिश है'

देखें वीडियो

Comments
English summary
The inspector who was shot dead in the Bulandshahr clashes on Monday (December 3), was the investigating officer in the Akhlaq lynching case that rocked the nation in the early days of the Modi gvt,His Wife Crying In Post Mortem House
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X