क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलवर: घर में घुसकर लूटपाट के बाद व्यापारी को अगवा कर ले गए बदमाश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर शहर में व्यापारी के साथ हथियार की नोंक पर लूट का मामला सामने आया है। यहां रविवार को शहर के काफी पॉश इलाके में व्यापारी मुकेश मित्तल के घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया है। मुकेश का घर मोती डूंगरी में सीईओ साउथ के कार्यालय के सामने है, जहां वह मकान नंबर 6 में रहते हैं। रविवार को बदमाश घर के अंदर घुसे और गार्ड को बाथरूम में बंद कर दिया, साथ व्यापारी की पत्नी को भी बदमाशों ने दूसरे कमरे में बंद कर दिया।

crime

शुरुआती जानकारी के अनुसार बदमाशों ने घर से साढ़े चार लाख रुपए की लूट की है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग यहां इकट्ठा हो गए, जिसमे तमाम व्यापारी और उद्योगपति भी शामिल हैं। बदमाश व्यापारी को अपने साथ अपनी कार में लेकर फरार हो गए हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक यहां पहुंचे। देर रात तक लोग यहां काफी संख्या में इकट्ठा रहे, लेकिन अभी तक व्यापारी को छुड़ाया नहीं जा सका है।

इसे भी पढ़ें- यूपी में पंचायत का तुगलकी फरमान, युवकों को बेल्ट से पीटने की सजा सुनाई

आपको बता दें कि मुकेश अलवर जिले के जानेमाने व्यापारी ब्रम्हानंद मित्तल के बेटे हैं, जोकि फाइनेंस सहित मारूती कार और स्कूटर की एजेंसी चलाते हैं। जिस वक्त बदमाश घर में घुसे उस वक्त मुकेश कमरे में अकेले टीवी देख रहे थे, जबकि उनकी पत्नी दूसरे कमरे में मेंहदी लगा रही थीं। तभी अचानक 5-6 बदमाश घर में घुसे और उन्होंने दोनों गार्ड को बाथरूम में बंद कर दिया। घर में घुसने के बाद बदमाशों ने मुकेश और उनकी पत्नी पर हथियार तान दिया और अलमारी में रखा साढ़े चार लाख रुपए, सभी लोगों के मोबाइल फोन, सभी कारों की चाबी अपने साथ लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने मुकेश को उनके साथ गेट तक चलने के लिए कहा था, लेकिन जाते समय वह मुकेश को भी अपने साथ ले गए।

इसे भी पढ़ें- मायावती ने 15 करोड़ के नए घर में किया गृह प्रवेश, अंदर से कैसा है नया बंगला, देखिए तस्वीरें

Comments
English summary
Buisinesman home robbed kidnapped in Alwar Rajasthan. Police probing the case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X