क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लैट देने में की देरी तो बिल्डर पर लगा हर्जाना, खरीदार को देने होंगे 1 लाख

Google Oneindia News

मुंबई। एक बिल्डर को घर खरीदार को बार-बार टहलाना भारी पड़ गया। अब बिल्डर को खरीदार को देरी से घर देने के लिए एक लाख रुपये हर्जाना देना होगा। मामला महाराष्ट्र के थाने का है जहां उपभोक्ता आयोग ने फ्लैट देने में देरी करने पर बिल्डर को खरीदार को एक लाख रुपये क्षतिपूर्ति के रूप में देने का आदेश दिया है। उपभोक्ता आयोग के पीठासीन अधिकारी एसजे पवार और सदस्य पूनम वी महर्षि ने टिटवाला के एक दंपती की मेसर्स विमल एंटरप्राइजेज के खिलाफ शिकायत पर ये आदेश दिया।

Flat

शिकायत के अनुसान घाटकोपर के एक बिल्डर ने विनायक कृपा नाम से टिटवाला में एक प्रोजेक्ट शुरू किया था। इस प्रोजेक्ट में शिकायतकर्ताओं ने 2011 में 13 लाख रुपये का एक फ्लैट बुक किया था। साथ ही 45,261 रुपये के दूसरे शुल्क अदा किए थे।

इसके साथ ही शिकायतकर्ताओं ने पंजीकरण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी और फ्लैट के लिए लोन भी लिया था। बिल्डर ने फ्लैट को दिसंबर 2013 में सौंपने का वादा किया था। सभी प्रक्रिया पूरी करने और पूरा भुगतान करने के बाद भी बिल्डर ने दिए गए समय पर फ्लैट नहीं सौंपे। बाद में जनवरी 2015 में बिना किसी लिखित पत्र के फ्लैट सौंपा गया।

शिकायतर्ताओं ने आयोग को बताया कि देरी से फ्लैट देने के बावजूद बिल्डर ने कोई क्षतिपूर्ति नहीं दी। यही नहीं उसने जो सुविधाएं देने का वादा किया था उसे भी नहीं दिया गया था।

उपभोक्ता आयोग ने अपने आदेश में कहा कि बिल्डर ने जो सेवाएं दी हैं उनमें कमी है और बिल्डर ने व्यापार में अनुचित प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जिसके चले उसे शिकायतकर्ता को 1 लाख रुपये का हर्जाना देना होगा। इसके साथ ही बिल्डर को मुकदमे के खर्च के लिए 10 हजार रुपये भी देने को कहा है।

पटाखों से बैन हटाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- त्योहार जरूरी हैं, लेकिन जिंदगी ज्यादा जरूरी हैपटाखों से बैन हटाने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- त्योहार जरूरी हैं, लेकिन जिंदगी ज्यादा जरूरी है

Comments
English summary
builder have to pay 1 lakh for delaying flat possession
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X