क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा में अपने खास अंदाज में दिखे पीएम मोदी, विपक्ष पर किए ये 5 बड़े वार

Google Oneindia News

Budget Session: 75 दिनों से जारी किसानों के आंदोलन के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उन्होंने अपना जवाब दिया। 77 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने किसानों से आंदोलन को खत्म करने की अपील की और एमएसपी पर किसानों को विश्वास भी दिया। कृषि कानून के मुद्दे पर विपक्ष को भी जमकर घेरा। एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर भी अपनी बात सदन में रखी। इतना नहीं पीएम मोदी ने राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र भी सदन में किया। वहीं बंगाल की जिक्र करते हुए टीएमसी सांसद पर भी चुटकी ली।

MODI

Recommended Video

PM Modi ने राज्य सभा में पढ़ा Manmohan Singh का कथन, Farm Laws पर विपक्ष को घेरा | वनइंडिया हिंदी

राज्यसभा में आज पीएम मोदी अपने चिर परिचित अंदाज में दिखाई दिए। अपने भाषण में उन्होंने विपक्ष पर सधे हुए तरीके से हमला बोला। सदन में विपक्ष की ओर से कृषि कानूनों को लेकर लगातार हंगामा किया गया है। जिसके बाद अब पीएम मोदी ने किसान आंदोलन, एमएसपी पर खुलकर बात की। उन्होंने किसान आंदोलन पर विपक्ष को जमकर अपने शब्दों में लताड़ा लगाई।

कृषि कानून पर शरद पवार पर पीएम मोदी का बयान

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि शरद पवार जी और कांग्रेस के लोग, सभी सरकारें कृषि सुधारों के लिए खड़ी हुई हैं। वे ऐसा करने में सक्षम थे या नहीं, लेकिन सभी ने वकालत की है कि यह किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने अभी भी सुधारों का विरोध नहीं किया है। लेकिन अब राजनीति हावी है।

सदन में मोदी ने पढ़ा मनमोहन सिंह का बयान

मोदी ने सदन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान भी पढ़ा। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने जो कहा था वही कृषि सुधार किया गया है। देश की हर सरकार ने कृषि में सुधार की तरफदारी की है। उन्होंने किसान को अपनी उपज कहीं भी बेचने का अधिकार देने की बात कही थी, लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे पर अब यूटर्न ले लिया है।

Farmers Protest: राज्यसभा में बोले PM मोदी- MSP था, है और हमेशा रहेगाFarmers Protest: राज्यसभा में बोले PM मोदी- MSP था, है और हमेशा रहेगा

TMC सांसद डेरेक पर PM मोदी का तंज

पीएम मोदी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा 'मैं डेरेक जी को सुन रहा था, उन्होंने अच्छे शब्दों को चुना था- फ्रीडम ऑफ स्पीच, इन्टिमिडेशन। जब मैं उसे सुन रहा था, तो मुझे आश्चर्य हो रहा था कि क्या वह बंगाल की बात कर रहे है या देश की। मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि वो वहां जो 24 घंटे जो देखते हैं, इसलिए उन्होंने शायद यहां भी यहां भी वो ही बताया है।

PM मोदी के MSP वाले बयान पर बोले टिकैत- 'देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होती, बनाइए कानून'PM मोदी के MSP वाले बयान पर बोले टिकैत- 'देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होती, बनाइए कानून'

कांग्रेस सांसद पर भी हमला

वहीं कांग्रेस सांसद प्रकाश सिंह बाजवा के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के बाजवा साहब काफी अच्छा बता रहे थे। इतना लंबा खींचकर बता रहे थे कि मुझे लग रहा था कि बस थोड़ी देर में ये आपातकाल तक पहुंच जाएंगे। मुझे लग रहा था क बस एक कदम बाकी है और 1984 के दंगों का जिक्र करेंगे, लेकिन वो वहां तक नहीं पहुंचे। कांग्रेस देश को बहुत निराश करती है, आपने भी बहुत निराश किया।

देश में आया नया FDI

पीएम मोदी ने किसान आंदोलन में विदेशों से जहर घोलने की कोशिशों को भी नया एफडीआई कहकर तंज कसा है। सदन में अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र प्रगति कर रहा है और हम एफडीआई के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि एक नया एफडीआई सामने आया है। हमें इस नए FDIसे राष्ट्र की रक्षा करनी है। हमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की आवश्यकता है, लेकिन नया एफडीआई 'विदेशी विनाशकारी विचारधारा' है, हमें इससे खुद को बचाना होगा।

Comments
English summary
budget session pm modi in rajya sabha farmer protest msp Congress manmohan singh sharad pawar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X