क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बजट भाषण के दौरान जब हिन्दी में बोले पीयूष गोयल, साथी सांसदों से मिला ऐसा रिएक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पीयूष गोयल ने शुक्रवार को मौजूदा सरकार का आखिरी बजट पेश किया। वित्तमंत्री अमूमन अंग्रेजी में ही अपना बजट भाषण देते रहे हैं लेकिन वित्तमंत्री (अतिरिक्त प्रभार) पीयूष गोयल ने अपने भाषण में काफी घोषणाओं के बारे में हिन्दी में बताया। गोयल के 100 मिनट की स्पीच में हिन्दी में अपनी बात रखने पर कई बार साथी मंत्रियों और सांसदों ने उनकी मेज थपथपा कर तारीफ की।

budget 2019, union budget 2019-20, budget news, budget session, piyush goyal, railway, parliament, बजट 2019, बजट सत्र, पीयूष गोयल, बजट, रेल बजट

वित्तमंत्री अरुण जेटली की गैरमौजूदगी में बजट पेश कर रहे गोयल ने जब भाषण के दौरान 'उरी' फिल्म और भाजपा की हरियाणा उपचुनाव में जीत का जिक्र किया तो उनकी पार्टी के सांसदों ने काफी उत्साह के साथ उनका हौंसला बढ़ाया। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वित्तमंत्री पीयूष गोयल आज एनडीए सरकार का आखिरी बजट (अंतरिम बजट) पेश किया है।

पीयूष गोयल के बजट में मजदूर, किसान और मिडिल क्लास के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। देश में दो महीने बाद आम चुनाव होने हैं, ऐसे में बजट में लुभावनी घोषणाएं की गई है।बजट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दो हेक्टेयर तक जमीन रखने वाले किसान के बैंक खाते में सालाना छह हजार रुपए भेजे जाएंगे। इससे 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

<strong>जय मजदूर, जय किसान, जय मिडिल क्लास, मोदी सरकार के आखिरी बजट में छिपा चुनावी नारा</strong>जय मजदूर, जय किसान, जय मिडिल क्लास, मोदी सरकार के आखिरी बजट में छिपा चुनावी नारा

सरकार ने बजट में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का ऐलान किया है। इस पेंशन स्कीम के तहत मजदूरों को 3,000 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। इस स्कीम के अंदर 10 करोड़ मजदूरों के आने का अनुमान है। योजना का लाभ लेने के लिए मजदूरों को प्रति माह 100 रुपए का अंशदान करना होगा। 60 वर्ष की आयु के बाद मिलेगा उन्हें 3,000 रुपए प्रति माह मासिक पेंशन मिलेगी।

सरकार की तीसरी बड़ी बड़ी घोषणा एक बड़े मिडिल क्लास के लिए है। जिसमें सैलरी क्लास को टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख करने का ऐलान किया गया है। अभी तक टैक्स छूट की सीमा ढाई लाख थी, जिसे अब 5 लाख कर दिया गया है। पीयूष गोयल के इस ऐलान के साथ ही अब सैलरी क्लास के लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्हें अब 5 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

<strong> BUDGET 2019: चुनावी साल के बजट में मोदी सरकार ने किसे क्या दिया?</strong> BUDGET 2019: चुनावी साल के बजट में मोदी सरकार ने किसे क्या दिया?

Comments
English summary
Budget 2019: Piyush Goyal speech peppered with Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X