क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेमा मालिनी ने बजट को बताया अच्छा, 'नारी तू नारायणी' पर कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की पहली फुल टाइम महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर बजट में कई बड़े ऐलान किए। अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास असंभव है। महिलाओं के लिए घोषणा करने से पहले निर्मला सीतारमण ने 'नारी तू नारायणी' नारा देते हुए कहा कि इस सरकार का मानना ​​है कि हम अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी के साथ प्रगति कर सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि एक महिला सांसद ने बजट पेश किया ये देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ।

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर ये बोलीं हेमा मालिनी

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर ये बोलीं हेमा मालिनी

मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "निर्मला सीतारमण ने बहुत काबिलियत के साथ अपनी बात कही। ये बजट भी बहुत अच्छा था। खास तौर से महिलाओं के लिए उन्होंने बहुत अच्छा बजट दिया है। महिलाओं के लिए, ग्रामीण भारत के लिए, शिक्षा के लिए और भी बहुत कुछ बजट में था। कुल मिलाकर बजट बहुत अच्छा रहा।" वहीं 'नारी तू नारायणी' नारे पर हेमा मालिनी ने कहा, "सरकार के इस नये नारे को अगर हमारे देश के लोग समझ लें तो महिलाओं के प्रति ये जो हिंसा हो रही है, ये पूरी तरह रुक जाएगी।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट पर कांग्रेस ने क्या कहा</strong>इसे भी पढ़ें:- मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट पर कांग्रेस ने क्या कहा

'नारी तू नारायणी' नारे पर हेमा मालिनी ने क्या कहा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को केंद्रीय बजट पेश करते हुए 'नारी तू नारायणी' का नारा दिया और महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूती देने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री ने ऐलान किया, "जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। महिलाओं के लिए अलग से एक लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की अहम भूमिका है इसलिए हर महिला के जन-धन योजना के तहत अकाउंट खोले जाएंगे। महिलाओं को अधिक से अधिक स्वावलंबी बनाना हमारी सरकार का लक्ष्य है।"

महिलाओं को लेकर निर्मला सीतारमण ने किए ये बड़े ऐलान

महिलाओं को लेकर निर्मला सीतारमण ने किए ये बड़े ऐलान

अपने बजट भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री ने हालिया लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी का खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि न केवल बड़ी संख्‍या में महिलाएं मतदान के लिए घर से बाहर निकलीं, बल्कि लोकसभा में इस बार सबसे अध‍िक 78 महिलाएं चुनकर आईं। इससे पहले उन्‍होंने भाषण की शुरुआत मंजूर हाशमी के शेर से की। उन्होंने कहा- यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चिराग जलता है। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगभग दो घंटे 15 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- बजट 2019: मध्यम वर्ग को राहत, अमीरों पर बढ़ा टैक्स </strong>इसे भी पढ़ें:- बजट 2019: मध्यम वर्ग को राहत, अमीरों पर बढ़ा टैक्स

Comments
English summary
Budget 2019: Hema Malini Felt great that woman MP present Union Budget reacts on Nari is Narayani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X