क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्लफ्रेंड के लिए ऑर्डर की 90 हजार की घड़ी, डिलीवरी ब्वॉय देने आया तो लगा दिया चूना

अपनी गर्लफ्रेंड को जन्मदिन पर खुश करने के कारण एक युवक जेल पहुंच गया। नामी कॉलेज से बीटेक पास इस युवक ने गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए 90 हजार की घड़ी बुक कराई थी, लेकिन बिना डिलीवरी ब्वॉय को पैसा दिए ही फरार हो गया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अपनी गर्लफ्रेंड को जन्मदिन पर खुश करने के कारण एक युवक जेल पहुंच गया। नामी कॉलेज से बीटेक पास इस युवक ने गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए 90 हजार की घड़ी बुक कराई थी, लेकिन बिना डिलीवरी ब्वॉय को पैसा दिए ही फरार हो गया। डिलीवरी ब्वॉय ने सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने ठगी के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी की हुई घड़ी और बाइक भी युवक के पास से बरामद किया।

गर्लफ्रेंड को देना चाहता था महंगी घड़ी

गर्लफ्रेंड को देना चाहता था महंगी घड़ी

दिल्ली में 22 साल के बीटेक पास युवक ने गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए डिलीवरी ब्वॉय को चपत लगा दी। उत्तरी दिल्ली की डिप्टी कमिश्नर नुपुर प्रसाद ने बताया कि वैभव खुराना नाम के युवक ने गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए 90,000 की ठगी की। दिल्ली के मॉडल टाउन का रहने वाला वैभव अपनी गर्लफ्रेंड को महंगी घडी देकर खुश करना चाहता था, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे। इसलिए उसने ठगी का प्लान बनाया। वैभव ने ऑनलाइन राडो की घड़ी ऑर्डर कर दी।

फेसबुक से शुरू हुआ था प्यार, अब नेशनल रेसर पुलिस से लगा रही है बचाने की गुहारफेसबुक से शुरू हुआ था प्यार, अब नेशनल रेसर पुलिस से लगा रही है बचाने की गुहार

ऑनलाइन ऑर्डर की 90,000 की घड़ी

ऑनलाइन ऑर्डर की 90,000 की घड़ी

23 जुलाई को वैभव ने राडो की घड़ी ऑर्डर की जिसकी कीमत 90,000 थी। ऑनलाइन घड़ी 67,000 की मिल रही थी। घड़ी ऑर्डर करते वक्त उसने सिविल लाइंस का एक झूठा पता एड्रेस में दे दिया। जब डिलीवरी ब्वॉय कलिपड़ा साहु ने डिलीवरी लेने के लिए वैभव को फोन किया तो उसने कहा कि वो अभी घर पर नहीं है और उसे कहीं बाहर डिलीवरी दे दे। वैभव ने डिलीवरी ब्वॉय को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के बाहर मिलने के लिए कहा। वैभव ने मेट्रो स्टेशन के बाहर उससे घड़ी ले ली और पैसे देने के बहाने से उसे सिविल लाइंस ले गया।

डिलीवरी ब्वॉय को ठग कर हुआ फरार

डिलीवरी ब्वॉय को ठग कर हुआ फरार

वैभव ने सिविल लाइंस में राजपुर रोड पर एक घर के बाहर बाइक रोककर डिलीवरी ब्वॉय को घंटी बजाने के लिए कहा। वैभव ने डिलीवरी ब्वॉय से कहा कि वो घर की घंटी बजाय, तब तक वो बाइक पार्क कर के आता है। डिलीवरी ब्वॉय जैसे ही घंटी बजाने के लिए आगे बढ़ा, वैभव बाइक लेकर फरार हो गया। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय ने पुलिस में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया। वैभव का पता उसके मोबाइल नंबर से चला। पुलिस ने वैभव के उस नंबर को ट्रेस किया जिससे उसने ऑर्डर दिया था। नंबर की जांच में सामने आया कि जिस नाम से नंबर रजिस्टर है वो उसका इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

कॉफी पीने गई प्रेग्नेंट महिला को McDonalds ने परोस दिया सफाई करने वाला सॉल्यूशनकॉफी पीने गई प्रेग्नेंट महिला को McDonalds ने परोस दिया सफाई करने वाला सॉल्यूशन

ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में

इसके बाद उस नंबर के कॉल डिटेल्स निकाले गए और जिस नंबर पर सबसे ज्यादा बात की गई थी, उस नंबर को ट्रेस किया। एक नंबर को ट्रेस किया गया जो मॉडल टाउन में एक महिला का था। महिला ने पूछताछ में बताया कि ये नंबर उसके ब्वॉयफ्रेंड वैभव खुराना का है। इसके बाद वैभव के घर पर छापा मारकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। वैभव के पास से चपुराई हुई घड़ी और बाइक भी बरामद किया गया है। वैभव ने इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से बीटेक किया है और गुरुग्राम के एक होटल में काम करता था।

Comments
English summary
BTech Graduate Cons Delivery Boy And Steals Watch To Impress Girlfriend On Her Birthday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X