क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती बोलीं- मोदी सरकार में दलितों का उत्पीड़न चरम पर, आरक्षण खत्म करने की हो रही साजिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बसपा पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के जन्मदिवस पर पार्टी सुप्रीमो मायवती ने आज चंडीगढ़ में एक रैली करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। मायवती ने कहा कि मोदी सरकार में गरीबों, मुसलमानों और दलितों का उत्पीड़न बहुत ज्यादा बढ़ गया है। मायवती ने ये भी कहा कि यूपी में सहारनपुर की घटना दलितों के उत्पीड़न के लिए भाजपा की सोची समझी साजिश थी।

मायावती ने बताया क्यों दिया राज्यसभा से इस्तीफा

मायावती ने बताया क्यों दिया राज्यसभा से इस्तीफा

मायवती ने कहा, 'मैंने जिस दलित समाज के लिए अपनी पूरी जिंदगी लड़ाई लड़ी मुझे जब उस दलित समाज की आवाज को राज्यसभा में रखने की इजाजत नहीं दी गई तो मैंने राज्यसभा से इस्तीफा देना उचित समझा।' मायवती ने आगे कहा कि केंद्र में मौजूद सरकार आरक्षण को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से खत्म करने में लगी है।

आरक्षण खत्म करने की मोदी सरकार कर रही साजिश

आरक्षण खत्म करने की मोदी सरकार कर रही साजिश

मायवती ने कहा कि वंचित तबकों को आरक्षण का लाभ मिलने से रोकने के लिए आज सरकारें पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर जोर दे रही है। आरक्षण खत्म करना हमेशा से आरएसएस का एजेंडा रहा है और ये सरकार इस एजेंडे को योजनाबद्ध तरीके से लागू करने में जुट गई है। हमें इसके लिए पूंजीवादी पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना होगा।

बसपा पार्टी हमेशा से ओबीसी आरक्षण के साथ

बसपा पार्टी हमेशा से ओबीसी आरक्षण के साथ

मायवती ने आगे कहा कि बसपा पार्टी को एक दुष्प्रचार के तहत ओबीसी विरोधी पार्टी साबित किया जा रहा है। विरोधी पार्टी ऐसी साजिश फैला रहीं हैं कि बसपा अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने के खिलाफ है जबकि ये पूरी तरह से गलत है। बसपा पार्टी हमेशा से दलित समाज के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने की हिमायती रही है। ये दुष्प्रचार हमारी एकता को तोड़ने की साजिश है।

Comments
English summary
bsp supremo mayawati rally in chandigarh on the occassion of kanshiram birthday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X