क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मायावती पर विवादित टिप्पणी करने वाली BJP नेता का सिर कलम करने पर 50 लाख: BSP लीडर

Google Oneindia News

लखनऊ। चुनाव का मौसम है और देश के राजनेताओं के मुंह से एक हद से ज्यादा उलजूल बयान सुनने को मिलेंगे। पहले बीजेपी की नेता साधना सिंह ने मायावती पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें 'किन्नर से भी ज्यादा बदनाम' कहा था और अब इस दलित नेता के करीबी ने एक कदम आगे बढ़कर और भी ज्यादा भड़काऊ बयान दिया है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व विधायक विजय यादव ने कहा कि कोई बीजेपी नेता साधना सिंह का सिर कलम करेगा तो उन्हें 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। बता दें कि साधना सिंह अपने बयान पर माफी मांग चुकी हैं।

BJP नेता का सिर कलम करने पर 50 लाख: BSP लीडर

मायावती पर दिए बयान के बाद विजय यादव ने कहा, 'अगर साधना सिंह बहनजी (मायावती) और इस देश की अन्य महिलाओं से माफी नहीं मांगती हैं, तो हम विरोध प्रदर्शन करेंगे। अपने समर्थकों से पैसा इकट्ठा करने के बाद मैं 50 लाख रुपये उस व्यक्ति को दूंगा जो उसका (साधना सिंह) सिर मेरे पास लाएगा।'

बता दें कि मुगलसराय की विधायक साधना सिंह ने कहा था, 'हमको पूर्व मुख्यमंत्री न तो महिला लगती हैं और न ही पुरुष। इनको अपना सम्मान ही समझ में नहीं आता। एक चीरहरण हुआ था द्रौपदी का, तो उन्होंने दुशासन से बदला लेने की प्रतिज्ञा ली। वो एक स्वाभिमानी महिला थी और एक आज की महिला है, सबकुछ लुट गया और फिर भी कुर्सी पाने के लिए अपने सारे सम्मान को बेच दिया. ऐसी महिला मायावती जी का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं. जो नारी जात पर कलंक है।' साधना सिंह ने आगे कहा कि वह यह कह नहीं सकतीं कि मायावती को पुरुषों या महिलाओं में गिना जा सकता है या नहीं, वह एक किन्नर से भी बदतर हैं।

साधना के इस बयान के बाद बीएसपी नेता एससी मिश्रा ने ट्वीट किया कि बीजेपी नेताओं ने बीएसपी-समाजवादी पार्टी गठबंधन के बाद अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि इस तरह की व्यक्तिगत टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए। बीएसपी के एक नेता ने बाबूरी पुलिस स्टेशन में सुश्री सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Comments
English summary
BSP ex MLA Threatens Beheading BJP leader Over Offensive Remarks Against Mayawati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X