क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आकाश विजयवर्गीय के 'बैटकांड' पर पीएम मोदी की फटकार के बाद मायावती ने की ये टिप्पणी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट करके बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि जिस तरह से सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की ओर से अराजकता फैलाई जा रही है वह चिंता का एक बड़ा विषय है। मायावती ने आगे कहा कि बीजेपी नेतृत्व की यदाकदा फटकार से अबतक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है और न आगे कोई गारंटी है। मायावती का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के 'बैट कांड' को लेकर बिना उनका नाम लिए फटकार लगाई थी।

बीजेपी नेताओं को लेकर मायावती ने किया ये ट्वीट

बीजेपी नेताओं को लेकर मायावती ने किया ये ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्त टिप्पणी के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, "देश भर में हर स्तर पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार से कानून को खुलेआम हाथ में लेकर हर प्रकार की अराजकता फैलाई जा रही है वह लगातार गंभीर चिन्ता का विषय बना हुआ है। लेकिन बीजेपी नेतृत्व के यदाकदा फटकार से अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है और न आगे कोई गारंटी है।"

<strong>इसे भी पढ़ें:- नुसरत जहां को मिला भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में चीफ गेस्ट बनने का आमंत्रण, जवाब में कही ये बात </strong>इसे भी पढ़ें:- नुसरत जहां को मिला भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में चीफ गेस्ट बनने का आमंत्रण, जवाब में कही ये बात

आकाश विजयवर्गीय मामले में पीएम मोदी ने जताई थी नाराजगी

आकाश विजयवर्गीय मामले में पीएम मोदी ने जताई थी नाराजगी

बता दें कि मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम अधिकारी को बैट से पीटने की घटना पर नाराजगी जताई थी। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा था कि बेटा किसी का भी हो, मनमानी नहीं चलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि इस तरीके की घटना नहीं होनी चाहिए। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसी घटना देशहित और पार्टी हित में नहीं है, सभी को कानून का पालन करना होगा।

क्या था आकाश विजयवर्गीय के 'बैटकांड' से जुड़ा मामला

क्या था आकाश विजयवर्गीय के 'बैटकांड' से जुड़ा मामला

बैठक के बाद बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया था कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी के नाम को खराब करने वाला व्यवहार स्वीकार नहीं है। अगर किसी ने कुछ गलत किया है तो कार्रवाई की जानी चाहिए। दरअसल, इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने पिछले महीने ही एक जर्जर मकान को तोड़ने गए नगर निगम के अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई की थी। इस मामले में आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार भी किया गया था, बाद में उन्हें जमानत मिली। आकाश बीजेपी के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं।

Comments
English summary
BSP Chief Mayawati tweets after Narendra Modi condemns Akash Vijayvargiya bat Incident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X