क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक संकट: कुमारास्वामी के समर्थन में आईं मायावती, गठबंधन के पक्ष में वोट डालने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में सियासी संकट लगातार जारी है। राज्य की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा ये सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा। कांग्रेस ने बेंगलुरु के ताज विवांता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक की। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने कल यानी सोमवार की सुबह विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसी बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक में अपने विधायक को कुमारस्वामी के समर्थन में वोट करने का निर्देश दिया है।

BSP chief Mayawati directs her MLA in Karnataka to vote in favour of Kumaraswamy government

कल राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विश्वासमत पेश करने जा रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा है, 'बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक में अपने बसपा के विधायक को सीएम कुमारस्वामी की सरकार के समर्थन में वोट देने हेतु निर्देशित किया है। वहीं इससे पहले बसपा विधायक एन. महेश ने कहा कि मैं इस विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाऊंगा। मुझे पार्टी आलाकमान की ओर से विश्वासमत साबित करने की प्रक्रिया से दूर रहने को कहा गया है, इसलिए मैं सोमवार और मंगलवार को सत्र में मौजूद नहीं रहूंगा।

राजनीतिक घमासान कल सोमवार को विश्वासमत के बाद खत्म हो सकता है। कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार को सदन में बहुमत साबित करना है। दरअसल शुक्रवार को भी सदन में विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी, लेकिन राजनीतिक अस्थिरता की वजह से नहीं हो पाई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सदन की कार्यवाही 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी।

सोमवार को होने वाले विश्वास मत को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। राज्य में सियासी बैठकों का दौर जारी है। वहीं येदुरप्पा ने कहा कि विधायकों को घंटों बोलने दिया गया। उनके पास (सरकार) बहुमत नहीं है और वे सिर्फ समय खराब कर रहे हैं। अब राज्यपाल क्या कार्रवाई करते हैं, यह उन पर ही निर्भर करता है। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन के पास 98 विधायक ही हैं जबकि भाजपा विधायकों की संख्या 106 है।

<strong> कर्नाटक: निर्दलीय विधायकों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की फ्लोर टेस्ट की मांग</strong> कर्नाटक: निर्दलीय विधायकों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की फ्लोर टेस्ट की मांग

Comments
English summary
BSP chief Mayawati directs her MLA in Karnataka to vote in favour of Kumaraswamy government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X