क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CBI छापेमारी के बीच मायावती ने किया अखिलेश को फोन, कही बड़ी बात

CBI की छापेमारी के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव को फोन कर बड़ी बात कही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूपी में अखिलेश यादव की सरकार के दौरान कथित अवैध रेत खनन मामले को लेकर अफसरों और बसपा-सपा के नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली समेत यूपी के कई जिलों में हुई छापेमारी के बाद इस मामले में भाजपा ने यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव को भी घेरा है। वहीं, समाजवादी पार्टी का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई के जरिए अखिलेश यादव को डराना चाहती है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव को फोन कर बड़ी बात कही है।

मायावती ने फोन पर क्या कहा?

मायावती ने फोन पर क्या कहा?

बहुजन समाज पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को मायावती ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की। मायावती ने अखिलेश को फोन कर कहा, 'भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराई जा रही ये छापेमारी कोई नई बात नहीं है, बल्कि ये उनकी पुरानी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है, जिसे लोग अब समझते हैं। हमें इसके खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा और उनकी साजिशों को असफल बनाना होगा।' आपको बता दें कि सीबीआई छापेमारी को लेकर मायावती अखिलेश यादव के बचाव में उतर आई हैं। मामले को लेकर सपा सांसद रामगोपाल यादव और बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने सोमवार को संसद में संयुक्त तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बसपा और सपा में दूसरे नंबर के नेता के तौर पर गिने जाने वाले सतीश मिश्रा और रामगोपाल यादव ने भाजपा समेत केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

ये भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती की 2 घंटे की बैठक में सामने आईं अंदर की 3 अहम बातेंये भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती की 2 घंटे की बैठक में सामने आईं अंदर की 3 अहम बातें

अखिलेश के बचाव में उतरी मायावती

अखिलेश के बचाव में उतरी मायावती

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, 'अवैध खनने के मामले में जो पीआईएल दाखिल हुई है, उसमें कहीं अखिलेश यादव का नाम नहीं है, इसके बावजदू यूपी सरकार के एक मंत्री दिल्ली पहुंचकर और प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अखिलेश यादव का नाम ले रहे हैं। ऐसा लगता है कि बसपा और सपा के साथ आने की खबर सुनकर ही घबराई भाजपा ने सीबीआई यानी तोते से गठबंधन कर लिया है। सरकार सीबीआई के दम पर हमें डराना चाहती है लेकिन ये दांव उल्टा पड़ जाएगा। अवैध खनन के मामले से अखिलेश यादव का कोई लेना-देना नहीं है। आरोप अधिकारियों पर है लेकिन बीजेपी सपा-बसपा के नजदीक आने से डर गई है और हताशा में ये कदम उठा रही है। हम चेतावनी दे रहे हैं कि सपा और उनके सहयोगी अगर सड़क पर उतरेंगे तो भाजपा का काम करना मुश्किल हो जाएगा।'

बसपा की ओर से क्या कहा गया?

बसपा की ओर से क्या कहा गया?

वहीं, बसपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी सपा और बसपा से डर गई है। इस सरकार ने सीबीआई जैसी संस्था को बर्बाद कर दिया है। आज सीबीआई के दो टुकड़े हो चुके हैं। यूपी में भाजपा के शासन में अराजकता का माहौल है। अब अवैध खनन के मुद्दे और हाईकोर्ट का हवाला देकर केंद्र सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। भाजपा के बाकी साथी साथ छोड़कर जा रहे हैं इसलिए उन्होंने सीबीआई को अपना नया साथी बनाया है। अब उन्हें लग रहा है कि कुंभ मेले से भला हो जाएगा। एक दिन में प्रचार पर जितना खर्च किया जा रहा है, उससे रोज एक स्कूल बनाया जा सकता है। यूपी में आज ना बच्चे सुरक्षित हैं और ना ही महिलाएं।'

ये भी पढ़ें- इश्क के मैदान में भारत की 'चीन पर फतह', बागपत की बहू बनकर आई चाइनीज दुल्हनये भी पढ़ें- इश्क के मैदान में भारत की 'चीन पर फतह', बागपत की बहू बनकर आई चाइनीज दुल्हन

Comments
English summary
BSP Chief Mayawati Calls UP Akhilesh Yadav Over CBI Raids.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X