क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, कॉल और एसएमएस के जरिए 30 जून तक पाएं 6 पैसा कैशबैक ऑफर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी 6 पैसा कैशबैक प्रमोशनल ऑफर की वैलिडिटी बढ़ा दी है। अब ग्राहक इस ऑफर का लाभ 30 जून, 2020 तक उठा सकते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब टेलीकॉम कंपनी ने अपने कैशबैक ऑफर की वैलिडिटी को बढ़ाया है। '5 पे 6' ऑफर पहले 30 मई तक ही मिलने वाला था। जिसके बाद इसे बढ़ाकर एक महीने अधिक कर दिया गया।

50 रुपये प्रति महीना तक कैशबैक

50 रुपये प्रति महीना तक कैशबैक

इसे लेकर सबसे पहले ओनली टेक पर रिपोर्ट आई। ये खास ऑफर बीते साल पेश किया गया था और तब ऐसा माना जा रहा है कि ऑफर 31 दिसंबर, 2019 तक ही रहेगा। ये ऑफर केवल उन यूजर्स के लिए था जो 5 मिनट से ज्यादा कॉल पर रहते हैं। इसमें यूजर्स को अधिकतम पचास रुपये प्रति महीना तक कैशबैक मिलता है। इस ऑफर के जरिए बीएसएनएल के ग्राहकों को वॉइस कॉल करने या फिर एसएमएस भेजने पर 6 पैसे का कैशबैक मिलता है। ये बीएसएनएल के वायरलाइन, ब्रोडबैंड और फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है।

एक SMS से पाएं लाभ

एक SMS से पाएं लाभ

बीएसएनएल के इस कैशबैक ऑफर का मुख्य उद्देश्य लोगों को लैंडलाइन कॉल के लिए बढ़ावा देना है। ये ऑफर रिलायंस जियो के आईयूसी चार्ज के ऐलान के बाद पेश किया गया था। उस वक्त जियो ने दूसरी टेलीकॉम कंपनी पर वॉयस कॉल करने पर 6 पैसा हर मिनट शुल्क लगाने का ऐलान किया था। वहीं इस बीएसएनएल कैशबैक ऑफर के लिए ग्राहकों को 9478053334 नंबर पर 'ACT 6 paisa' टाइप करके एसएमएस करना होता है। इसके बाद पैसा कैशबैक के तौर पर सब्सक्राइबर को मिल जाता है।

वाईफाई सेवा भी उपलब्ध

वाईफाई सेवा भी उपलब्ध

इसके अलावा बीएसएनएल तमिलनाडु सर्किल ने अपने वाईफाई हॉटस्पॉट को भी बढ़ा दिया है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल का एक हॉटस्पॉट 2 Mbps से लेकर 20 Mbps तक की स्पीड देता है। बीएसएनएल पूरे भारत के अधिकांश वाईफाई हॉटस्पॉट स्थानों पर सभी ग्राहकों को 30 मिनट तक मुफ्त वाईफाई भी प्रदान करता है। बीएसएनएल ने साल 2015 में वाराणसी में अपनी वाईफाई सेवा लॉन्च की थी और देशभर में 49, 517 हॉटस्पॉट कमीशंड किए।

वाउचर्स के जरिए पाएं इंटरनेट

वाउचर्स के जरिए पाएं इंटरनेट

इसके बाद अक्टूबर में बीएसएनएल ने पेटीएम के साथ मिलकर नई सेवा लॉन्च की। स्मार्ट वाईफाई ऑनबोर्डिंग नाम की इस सेवा से बीएसएनएल के सब्सक्राइबर्स पेटीएम एप के जरिए बीएसएनएल वाईफाई हॉटस्पॉट्स को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बीएसएनएल के यूजर्स वाउचर्स के जरिए भी इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। ये वाउचर 9 रुपये से शुरू होते हैं और 69 रुपये तक में भी मिल जाते हैं। जहां 9 रुपये वाले वाउचर में 1 जीबी डाटा मिलता है और वैलिडिटी एक दिन की होती है, वहीं 69 रुपये वाले वाउचर में 30 जीबी डाटा मिलता है और वैलिडिटी 30 दिन तक की होती है।

जियो का 222 रुपये का खास रिचार्ज प्लान, एक साल तक Disney+Hotstar VIP फ्रीजियो का 222 रुपये का खास रिचार्ज प्लान, एक साल तक Disney+Hotstar VIP फ्री

Comments
English summary
bsnl extends 6 paisa cash back offer for its users through call and sms until 30 june
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X