क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#RepublicDay: राजपथ पर महिला शक्ति का प्रदर्शन, BSF की 'सीमा भवानी' टीम का शानदार करतब

Google Oneindia News

Recommended Video

Republic Day पर BSF Women ने किया Daredevil Stunt, दंग रह गए 10 ASEAN Countries | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। 69वें गणतंत्र दिवस की धूम राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में देखने को मिल रही है। राजपथ पर इस खास मौके पर भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान देश की आन-बान-शान को बयां करतीं झांकियां भी निकाली गईं। समारोह में जहां भारत की सैन्य शक्ति का भव्य प्रदर्शन देखन को मिला, वहीं महिला शक्ति का नजारा भी दिखाई दिया। पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महिला दस्ते ने मोटरसाइकिल पर शानदार करतब पेश किए। बीएसएफ की महिला टीम के एक्ट को देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। BSF की 'सीमा भवानी' टीम के शानदार करतब को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगे को दी सलामी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगे को दी सलामी

गणतंत्र दिवस के भव्य कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगे को सलामी दी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर 10 आसियान देशों के प्रमुख शामिल हुए। कार्यक्रम में 5 हेलिकॉप्टर दस्ते ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और 10 आसियान मेहमानों को गेस्ट ऑफ ऑनर दिया। सबसे आगे चल रहे हेलिकॉप्टर में तिरंगा था जबकि एक हेलिकॉप्टर में आसियान का झंडा था। इसके अलावा तीन और हेलिकॉप्टर पर तीनों सेनाओं के झंडे थे।

बीएसएफ की 'सीमा भवानी' टीम का शानदार मोटरसाइकल करतब

बीएसएफ की 'सीमा भवानी' टीम का शानदार मोटरसाइकल करतब

इस बार के गणतंत्र दिवस परेड के दौरान महिला शक्ति का भी नजारा देखने को मिला। पहली बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 'सीमा भवानी' टीम ने मोटरसाइकल पर शानदार करतब दिखाया। बीएसएफ की मोटरसाइकिल महिला टीम 'सीमा भवानी' का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर स्तांजिन नारयांग कर रही थी। बीएसएफ महिलाकर्मियों के मोटरसाइकल ऐक्ट पर सभी ने जमकर तालियां बजाईं और उनका हौंसला बढ़ाया।

सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

सैन्य शक्ति का प्रदर्शन

राजपथ पर सैन्य शक्ति का भी प्रदर्शन देखने को मिला। अमृतसर एयरफील्ड के 27 एयर डिफेंस रेजिमेंट के आकाश वीपन सिस्टम का नेतृत्व कैप्टन शिखा यादव और कैप्टन मोहम्मद यूनूस खान ने किया। परेड में फ्लाइट लेफ्टिनेंट चंदा, अदिति बाली और अमरदीप कौर ने वायुसेना टुकड़ी का नेतृत्व किया। इसके अलावा भारतीय तटरक्षक के दस्ते का नेतृत्व डेप्युटी कमांडेंट श्वेता रैना ने किया। परेड में 20 साल बाद आईटीबीपी के जवानों ने भी शिरकत की। सशस्त्र सीमा बल और बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स के जवानों ने भी परेड में हिस्सा लिया।

परेड में शामिल हुई 23 झांकियां

परेड में शामिल हुई 23 झांकियां

राजपथ पर जहां सैन्य क्षमता का भव्य प्रदर्शन हुआ, वहीं देश की सांस्कृतिक झांकियां भी पेश की गईं। कुल मिलाकर इस खास मौके पर देश की सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन किया गया। वहां मौजूद विशाल जनसैलाब ने इस खास मौके पर जमकर लुत्फ उठाया। इस बार के गणतंत्र दिवस परेड में कुल 23 झांकियां निकाली गईं। इनमें 14 राज्यों और बाकी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों की झांकियां थीं।

Comments
English summary
BSF India women motorcycle team, Seema Bhawani, performs at the 69th Republic Day celebrations rajpath delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X