क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीमा की निगरानी के लिए 436 ड्रोन खरीदेगी BSF, एंटी ड्रोन सिस्टम की भी तैनाती

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पाकिस्तान सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आतंकियों की घुसपैठ तो बड़ी समस्या थी ही, लेकिन अब हथियार और ड्रग्स तस्करों ने चिंता और बढ़ा दी है। ऐसे में मुश्किल हालात में निपटने के लिए बीएसएफ ने भी कमर कस ली है। इसके लिए एक प्लान भी तैयार किया गया है, जिसके तहत बीएसएफ 436 छोटे और सूक्ष्म ड्रोन को खरीदेगी।

bvsf

एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में पाकिस्तान की ओर से हथियार और ड्रग्स ड्रोन के जरिए भेजे जा रहे हैं। इस वजह से भारत-पाक सीमा पर एंट्री ड्रोन सिस्टम की भी तैनाती की जाएगी। इसकी मंजूरी केंद्र सरकार की ओर से मिल गई है। ये सिस्टम किसी भी तरह के ड्रोन को मार गिराने में सक्षम होगा। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक छोटे और माइक्रो ड्रोन को खरीदने में करीब 88 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इसके अलावा बीएसएफ पंजाब सीमा पर स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम का ट्रायल कर रही है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंध के तहत पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए 1923 सीमा चौकियों पर सीसीटीवी, सेंसर और ड्रोन फीड वाले उपकरण मौजूद होंगे। इसके साथ ही गश्त भी बढ़ाई जाएगी, ताकी घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके।

क्या होता है लोन वुल्फ अटैक? इस तरह ​दिल्ली को दहलाने वाला था आतंकी अबू यूसुफक्या होता है लोन वुल्फ अटैक? इस तरह ​दिल्ली को दहलाने वाला था आतंकी अबू यूसुफ

शनिवार को हुई थी बड़ी कार्रवाई
बीएसएफ ने शनिवार को पंजाब में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। साथ ही पांच घुसपैठियों को मार गिराया। बीएसएफ ने इस कार्रवाई को पंजाब के तरण तारण के डाल गांव के पास लगी सीमा पर अंजाम दिया। पांचों घुसपैठिए पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी बीएसएफ के जवानों ने उन्हें ढेर कर दिया।

Comments
English summary
bsf will soon get anti drone system and 436 new drones for border security
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X