क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
गुजरात: सर क्रीक में पाकिस्तानी युवक बोट के साथ गिरफ्तार, BSF का सर्च अभियान जारी
नई दिल्ली। BSF के जवानों ने गुजरात के सर क्रीक के पास भारतीय समुद्री क्षेत्र में एक पाकिस्तानी युवक को बोट के साथ गिरफ्तार किया है। युवक पाकिस्तानी मछुआरा बताया जा रहा है। घटना के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
बीएसएफ के गश्ती दल ने शनिवार को गुजरात के सर क्रीक में एक संदेहास्पद बोट को देखकर उसकी तलाशी ली तो उसमें एक 36 वर्षीय युवक पाकिस्तानी युवक मिला। बीएसएफ के मुताबिक युवक ने खुद को मछुआरा बताया है। जिसके बाद बोट की तलाशी ली गई लेकिन उसमें कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है।
घटना के बाद बीएसएफ की टीमें चौकन्नी हो गई हैं औऱ क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर किया है। यह सर्च अभी भी जारी है।