क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, BSF को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिली सुरंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है, जहां जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर के गांव बैन ग्लाड में एक सुरंग मिली है। जिसका एक सिरा भारत, तो दूसरा पाकिस्तान की ओर है। इस सुरंग की लंबाई 20 फीट के करीब है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Recommended Video

Jammu-Kashmir: Pakistan की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, BSF को मिली 20 मीटर लंबी सुरंग | वनइंडिया हिंदी
bsf

सीमा पर सुंरग मिलते ही बीएसएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही पूरे इलाके की जांच की। बीएसएफ आईजी एनएस जामवाल के मुताबिक सांबा सेक्टर में उन्हें खुफिया सुरंग के इनपुट मिल रहे थे। काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार को सुरंग बीएसएफ के हाथ लगी। ये जीरो लाइन के पास करीब 20 फीट है। साथ ही सुरंग के मुंह को बालू की बोरियों से भरा गया था। जिन बोरियों का इस्तेमाल सुरंग में हुआ है, वो पाकिस्तान निर्मित हैं। जिससे साफ होता है कि पाकिस्तान की ओर से एक योजना और इंजीनियरिंग की मदद से इसका निर्माण किया गया है।

बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की मदद के बिना कोई भी घुसपैठिया इतनी बड़ी सुरंग का निर्माण नहीं कर सकता है। इससे साफ होता है कि इसमें पूरी तरह से पाकिस्तान की चाल है। बीएसएफ इसको लेकर पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने विरोध दर्ज करवाएगी, ताकी दोषियों पर कार्रवाई हो सके। फिलहाल बीएसएफ जेसीबी की मदद से इस सुरंग को पूरा खोद रही है। साथ ही आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर: त्राल में सर्च ऑपरेशन के दौरान जैश के आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़, सेना ने किया तबाहजम्मू-कश्मीर: त्राल में सर्च ऑपरेशन के दौरान जैश के आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़, सेना ने किया तबाह

तस्करी के लिए इस्तेमाल
दरअसल जम्मू-कश्मीर और पंजाब से लगती पाकिस्तान की सीमा काफी संवेदनशील मानी जाती है। यहां आए दिन तस्कर ड्रग्स और हथियारों की तस्करी की फिराक में रहते हैं। वैसे आतंकियों की घुसपैठ का पारंपरिक रूट तो एलओसी है, लेकिन कई बार आतंकी अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करते हैं। इससे पहले भी सांबा सेक्टर में कई सुरंगे मिल चुकी हैं।

Comments
English summary
bsf found tunnel on international border samba sector jammu kashmir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X