क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP की ओर से येदियुरप्पा को दो टूक, कर्नाटक में कांग्रेस-JDS सरकार को गिराने की कोशिश न करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को गिराने के लिए हर संभव प्रयास कर चुके राज्य बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि 31 मई को दिल्ली पहुंचे बीएस येदियुरप्पा को पार्टी नेतृत्वी की ओर से निर्देश मिला है कि वो अब ऐसा कोई जोर आजमाइस नहीं करेंगे। शुक्रवार को न्यूज एंजेसी एएनआई से बात करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं अभी दिल्ली से लौटा हूं।

येदियुरप्पा बोले- हम फिलहाल चुप रहेंगे

येदियुरप्पा बोले- हम फिलहाल चुप रहेंगे

बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमारे नेताओं ने मुझे निर्देश दिया है कि मैं राज्य में सरकार को अस्थिर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाउंगा। मेरा मानना है कि सिद्धारमैया अपने कुछ विधायकों को मेरे पास भेज रहे हैं और राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम फिलहाल चुप रहेंगे। वे (कांग्रेस) आपस में लड़ सकते हैं और कुछ भी सकता हैं। हमें स्पष्ट रूप से सूचित किया गया है कि राज्य में सरकार को परेशान करने का प्रयास न करें।

जिम्मेदार विपक्ष के रूप में सभी क्षमताएं मौजूद

येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य में पार्टी को सत्ता में आने की कोई जल्दी नहीं है। एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में राज्य ईकाई के पास सभी क्षमताएं मौजूद हैं। इसके अलावा बीएस येदियुरप्पा ने मध्यवधि चुनाव की आशंका से पूरी तरह से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस समय मध्यावधि चुनाव को लेकर अटकलें नहीं लगाना चाहता हूं।

प्रियांक खड़गे के बयान पर क्या बोले बीएस येदियुरप्पा?

दूसरी ओर से कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे के उस ट्वीट पर जिसमें उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि गृह मंत्रालय के नाम को बदलकर क्लीन चिट मंत्रालय किए जाने की बात कही है उस पर बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि प्रियांक खड़गे और मल्लिकार्जुन खड़गे को 1 लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। वो जो बोल रहे हैं उसका कोई आधार नहीं है, बकवास है। में इस बयान की निंदा करता हूं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद बोलीं सोनिया गांधी, राहुल ने मेहनत तो बहुत की

Comments
English summary
BS Yeddyurappa says Party instructed me not to involve in any move that will scuttle Karnataka govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X