क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में सियासी घमासान, 'सरकार गिराने की साजिश के आरोप' पर येदुरप्पा ने दिया बड़ा बयान

Google Oneindia News

Recommended Video

Karnataka में BJP के संपर्क में Congress MLA, खतरे में CM Kumaraswamy की कुर्सी | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी और सत्ताधारी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। वहीं, कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगातार सूबे में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का कर्नाटक में 'ऑपरेशन कमल' पर काम जारी है और वे सरकार गिराने की कोशिश में लगे हैं। वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष येदुरप्पा ने बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस के आरोपों पर येदुरप्पा का बयान

कांग्रेस के आरोपों पर येदुरप्पा का बयान

येदुरप्पा ने कहा कि ये सब अफवाह है कि उनके तीन विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। ये कांग्रेस और जेडीएस के बीच का मामला है। बीजेपी उनके विधायकों के संपर्क में नहीं है। हम अपने विधायकों की सक्रियता पर फोकस कर रहे हैं। दरअसल, डीके शिवकुमार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस के तीन विधायक भाजपा के कुछ नेताओं के साथ मुंबई के एक होटल में हैं। वहां क्या हुआ है और उनको कितनी रकम की पेशकश की गई है, उसकी पूरी जानकारी है।

ये भी पढ़ें: देशद्रोह मामले में कन्हैया कुमार-उमर खालिद के खिलाफ आज दिल्ली पुलिस दायर करेगी चार्जशीट ये भी पढ़ें: देशद्रोह मामले में कन्हैया कुमार-उमर खालिद के खिलाफ आज दिल्ली पुलिस दायर करेगी चार्जशीट

शिवकुमार के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

शिवकुमार के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

शिवकुमार के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों पर लगाम लगाने में असफल रही है। कांग्रेस अपने विधायकों को कर्नाटक में एक साथ नहीं रख पा रही है और बिना वजह बीजेपी पर आरोप लगा रही है। दूसरी तरफ, तीन विधायकों के 'लापता' होने और बीजेपी के संपर्क होने की खबरों पर सीएम कुमारस्वामी का भी बयान आया है।

कुमारस्वामी बोले- तीनों विधायक उनके संपर्क में, सरकार को कोई खतरा नहीं

कुमारस्वामी बोले- तीनों विधायक उनके संपर्क में, सरकार को कोई खतरा नहीं

सीएम कुमारस्वामी ने कहा, 'तीनों कांग्रेस विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने अपने मुंबई जाने के बारे में मुझे सूचित किया था। मेरी सरकार को कोई खतरा नहीं है। मुझे पता है कि बीजेपी क्या कर रही है और क्या-क्या पेशकश की जा रही है। मैं इससे निपट सकता हूं। मीडिया को इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है।'

शिवकुमार के बयान पर कांग्रेस ने भी दी सफाई

शिवकुमार के बयान पर कांग्रेस ने भी दी सफाई

इसके अलावा कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता बोल रहे हैं कि ये सरकार गिर जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं होगा, हमारे विधायक नेता मुंबई गए हैं। वे मंदिर जा सकते हैं, छुट्टी पर हो सकते हैं या फिर परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं, हम इसके बारे में नहीं जानते हैं। किसी ने ये नहीं कहा कि वे तीनों बीजेपी का दामन थामकर सरकार को अस्थिर करने जा रहे हैं। हमारे सभी विधायक साथ हैं।

Comments
English summary
BS Yeddyurappa reacts on reports of 3 Congress MLAs in touch with BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X