क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली पत्नी ने पति की दूसरी पत्नी के लिए फेसबुक पर लिखा ऐसा शब्द, पड़े लेने के देने

पति ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ फेसबुक पर जैसे ही तस्वीर अपलोड की, उसकी पहली बीवी ने ऐसा कमेंट किया कि लेने के देने पड़ गए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक महिला को अपने पूर्व पति की दूसरी पत्नी के लिए सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखना भारी पड़ गया। दरअसल इस महिला का अपने पति से कुछ साल पहले तलाक हो चुका था और दोनों पति-पत्नी अलग रहते थे। बीते दिनों महिला के पूर्व पति ने दूसरी शादी करने के बाद फेसबुक पर अपनी नई पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट की। महिला ने जैसे ही दोनों की इस तस्वीर को फेसबुक पर देखा तो उसपर कमेंट कर बैठी। महिला ने दोनों की तस्वीर पर लिखा, 'मैं दुआ करती हूं कि तुम धरती में समा जाओ। लानत है तुमपर। इस घोड़ी के लिए तुमने मुझे छोड़ दिया मूर्ख।' इस कमेंट को लेकर महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

महिला ने लंदन से किया फोटो पर कमेंट

महिला ने लंदन से किया फोटो पर कमेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला दुबई का है। लंदन में रहने वाली 55 वर्षीय लालेह शारावेश को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वो अपने पूर्व पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए संयुक्त अरब अमीरात आई थी। दुबई में महिला को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पति-पत्नी का तलाक काफी पहले हो चुका था और महिला तलाक के बाद लंदन में रहने लगी थी, जबकि उसका पति दुबई में ही रहता था। साल 2016 में उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और फेसबुक पर अपनी नई पत्नी के साथ तस्वीर अपलोड की। महिला ने इस तस्वीर को देखकर उसपर दो कमेंट किए, और लिखा, 'मैं दुआ करती हूं कि तुम धरती में समा जाओ। लानत है तुमपर। इस घोड़ी के लिए तुमने मुझे छोड़ दिया मूर्ख।' महिला ने दोनों की तस्वीर पर ये कमेंट लंदन से लिखे थे।

ये भी पढ़ें- 'शेख चिल्ली' भी चुनाव प्रचार में उतरा, असल जिंदगी में नहीं है फरिश्ते से कमये भी पढ़ें- 'शेख चिल्ली' भी चुनाव प्रचार में उतरा, असल जिंदगी में नहीं है फरिश्ते से कम

हो सकती है दो साल की जेल

हो सकती है दो साल की जेल

कमेंट देखने के बाद उसके पूर्व पति की पत्नी ने पुलिस में इस मामले की शिकायत कर दी। हाल ही में महिला के पूर्व पति की मौत हो गई और वो उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुबई पहुंची, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त अरब अमीरात के साइबर क्राइम कानूनों के मुताबिक, वहां सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने वाले व्यक्ति को जेल हो सकती है, भले ही कमेंट करने वाला व्यक्ति उस समय देश में ना हो। कानून के तहत अब लालेह शारावेश को दो साल तक की जेल और 50 हजार पाउंड के जुर्माने की सजा सुनाई जा सकती है। महिला ने बताया कि पुलिस ने उसका पासपोर्ट जब्त करते हुए उसकी 14 साल की बेटी को वापस लंदन भेज दिया है।

'मैं बेहद डरी हुई हूं'

'मैं बेहद डरी हुई हूं'

आरोपी महिला ने बताया, 'मेरे दुबई से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। मैं एक बार कोर्ट भी गई, लेकिन मुझे वहां अपना पक्ष रखने नहीं दिया गया। मुझे बिना किसी कार्यवाही के 12 घंटे तक एक पुलिस थाने में बिठाकर इंतजार कराया गया। मैं बेहद डरी हुई हूं। मैं ना सो पा रही हूं और ना ही कुछ खा पा रही हूं। मैं बहुत ज्यादा तनाव में हूं। मेरी बेटी हर रात को अकेले सोती हुई रोती है। वो मेरे बहुत करीब है। जबसे उसके पिता ने हमें छोड़ा है, हम दोनों को एक दूसरे का ही सहारा था। मैं उसके बिना नहीं रह पा रही हूं।' वहीं, पुलिस का कहना है कि वो महिला के खिलाफ दर्ज शिकायत के आधार पर कानून का पालन कर रही है। लालेह शारावेश को अब 11 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पढ़ें- 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
British Woman Arrested In Dubai For Calling Ex Husband's Wife A Horse.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X