क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आयुर्वेद की मदद से Covid-19 के खतरे से उबरे ब्रिटिश प्रिंस चार्ल्स? शाही प्रवक्ता ने किया इनकार!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने स्पष्ट किया है कि पिछले माह कोरोना पॉजिटिव पाए गए ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स को बीमारी से बाहर निकलने में आयुर्वेद से मदद मिली है। गोवा लोकसभा से सांसद श्रीपद नायक ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया है कि आयुर्वेदिक दवा ने प्रिंस चार्ल्स को कोरोना वायरस से बाहर निकलने में मदद की है।

ayush

गौरतलब है प्रिंस चार्ल्स पिछले माह हुए परीक्षण में covid -19 पॉजिटिव पाए गए थे और उनके बीमारी से बाहर निकलने की पुष्टि हो चुकी है, अब उनका कोरोना वायरस परीक्षण निगेटिव होने की सूचना है। हालांकि लंदन में ब्रिटिश शाही के प्रवक्ता ने उक्त दावे का खंडन कर दिया है।

ayush

COVID-19: जॉनसन एंड जॉनसन के बाद अब इस कंपनी ने वैक्सीन बनाने का दावा किया!COVID-19: जॉनसन एंड जॉनसन के बाद अब इस कंपनी ने वैक्सीन बनाने का दावा किया!

मामले पर आयुष मंत्री ने बताया कि उन्हें बेंगलुरू में सौक्या आयुर्वेद रिजॉर्ट चलाने वाले डॉ इसाक मथाई का फोन आया था, उन्होंने बताया कि आयुर्वेद और होम्योपैथी के माध्यम से प्रिंस चार्ल्स का उनका इलाज सफल रहा है, "नाइक ने यह बात गुरुवार को गोवा में एक प्रेस कांफ्रेंस में कही थी।

ayush

बकौल श्रीपद नाइक, बेंगलुरु से एक टेलीफोन कॉल में आयुर्वेद चिकित्सक इसाक मथाई ने पुष्टि किया है कि ब्रिटिश शाही और उनकी पत्नी उनके "पेसेंट" हैं। यही नहीं, आयुर्वेद रिसॉर्ट की वेबसाइट भी प्रिंस चार्ल्स के एक वीडियो संदेश को अपने लैंडिंग पृष्ठ पर प्रमुखता दिखाती जाती है। हालांकि मथाई ने "रोगी की गोपनीयता" का हवाला देते हुए अब नाइक की टिप्पणी की पुष्टि या खंडन करने से इनकार कर दिया है।

ayush

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने वाला डाक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला!रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने वाला डाक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला!

मथाई ने बताया कि चूंकि प्रिंस चार्ल्स उनके पेसेंट हैं, इसलिए वो किसी भी सार्वजनिक मंच पर उसके बारे में बात नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले प्रिंस चार्ल्स उनके रिजॉर्ज पर रूके थे और वो खुद पिछले महीने लंदन में उनसे मिले थे।

ayush

उन्होंने कहा कि इसका खुलासा नहीं कर सकते हैं कि उन्होंने प्रिंस चार्ल्स को कौन सी दवा लेने की सलाह दी थी। मथाई ने बताया कि वायरल बुखार स्थिति के साथ फ्लू जैसे लक्षणों के खिलाफ हजारों रोगियों का इलाज उन्होंने एक जैसी ही दवा से की है, लेकिन उन्होंने अभी तक एक भी घातक covid -19 रोगी का इलाज नहीं किया था।

ayush

यहां कोरोना वायरस शब्द के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला?यहां कोरोना वायरस शब्द के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला?

उल्लेखनीय है एक मीडिया ग्रुप ने लंदन में प्रिंस चार्ल्स की रिकवरी में बेंगलुरु के एक आयुर्वेद चिकित्सक की सलाह और योगदान के बारे में प्रिंस ऑफ वेल्स के प्रवक्ता से सवाल किया था, जिसका खंडन करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि यह जानकारी गलत है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंंस ऑफ वेल्स ने ब्रिटेन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की चिकित्सा सलाह का पालन किया और इससे अधिक कुछ नहीं।

यह भी पढ़ें-कोरोना महामारीः जानिए कैसे आता है और कैसे जाता है वायरस का संकट?

English summary
On the matter, the AYUSH Minister said that he had received a call from Dr. Issak Mathai, who runs the Soukya Ayurveda Resort in Bengaluru, stating that his treatment of Prince Charles through Ayurveda and Homeopathy has been successful, "Naik said in Goa on Thursday Said in a press conference.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X